झज्जर जिले में आज जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश के सहकारिता, कारागार, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे। देश के पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर देशभर में सुशासन दिवस मनाया जाता है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत आज झज्जर में भी सुशासन दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि सुशासन दिवस का उद्देश्य प्रशासनिक पारदर्शिता, जवाबदेही एवं जनसेवा की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले विभागों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिला स्तरीय सुशासन पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुशासन पुरस्कारों के चयन के लिए जिला स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है, जो विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त प्रविष्टियों का निष्पक्ष मूल्यांकन कर उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभागों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का चयन करेगी।