हरियाणा के झज्जर जिले में दो लोगों से साढ़े 5 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। मामले में 5 आरोपियों को झज्जर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पकड़े गए आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। एक होम्योपैथी डॉक्टर और एक वकील से करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग की गई है। झज्जर जिले के गांव छपार निवासी एक हाॅम्योपैथी डॉक्टर से 50 लाख रुपए और जिले के गांव कोका निवासी एक वकील से 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई। आरोपियों ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी और कहा भाऊ बाेल रहा हूं मरना है क्या। आरोपियों ने बीती 27 जून को झज्जर जिले के दो लोगों के पास फोन करके करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने 5 आरोपियों को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ गए आरोपी एक दिन के रिमांड पर पकड़े गए आरोपियों की पहचान अक्षय,विशाल, झज्जर जिले के गांव अकेहड़ी मदनपुर निवासी राकेश, रोहतक जिले के गांव रिटोली निवासी साहिल और रिटोली निवासी मोहित के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार राकेश, साहिल और मोहित को बीते दिन कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं माछरौली थाने में पकड़े दो आरोपियों में भी एक आरोपी रिटोली गांव का है। भाऊ बनकर फोन पर दी धमकी फिरौती के मामले में मिली जानकारी के अनुसार छपार गांव निवासी अरविंद्र ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसके पास 27 जून को एक कॉल आया था। जिस पर सामने से उसे जान से मारने की धमकी दी गई और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। वहीं उसने बताया कि फोन करने वाले ने अपने आप को भाऊ बताया और कहा कि मरने से डर नहीं लगता क्या तुझे। डॉकटर और वकील को दी गई धमकी छपार निवासी अरविंद्र एक होम्योपैथी डॉक्टर है और वह जिले के ही गांव अकेहड़ी मदनपुर में एक क्लीनिक चलाता है। अरविंद्र की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया और कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया गया है। वहीं पकड़े गए आरोपियों में अकेहड़ी मदनपुर और रिटोली गांव के रहने वाले हैं। रिटोली निवासी मोहित ने फोन कर अपने आप का भाऊ बताया और डॉ. अरविंद्र से 50 लाख रुपए की डिमांड की। वहीं इस मामले में पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। अपने आप को भाऊ बताकर रुपयों की डिमांड करने के मामले में डीसीपी लोगेश कुमार ने कहा कि अभी मामले में इंवेस्टीगेशन जारी है इस बारे में पूरी तरह जांच के बाद ही खुलासा किया जाएगा।