झज्जर में रेवाड़ी के व्यक्ति से 39 लाख लूटे:भतीजा निकला मास्टर माइंड, पेशाब के बहाने रुकवाई कार, 5-6 बदमाशों ने की मारपीट

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में शुक्रवार देर रात दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने व्यक्ति के साथ मारपीट कर करीब 39 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने लूट के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में पीड़ित व्यक्ति का भतीजा ही मास्टर माइंड निकला। बहादुरगढ़ पुलिस ने महज 12 घंटे में खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह सामने आया कि लूट की साजिश का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि स्वयं पीड़ित का भतीजा था। आरोपी ही बदमाशों को लाइव लोकेशन दे रहा था। रात में मारपीट कर की 39 लाख की लूट वारदात बीती देर रात की है, जब रेवाड़ी जिले का रहने वाला सूबे सिंह देर रात अपनी कार में सवार होकर भतीजे सुनील के साथ करनाल से आ रहा था। जैसे ही वे आसौदा के पास केएमपी पर पहुंचे तो उसी दौरान भतीजे द्वारा रची गई साजिश के तहत पेशाब का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई। भतीजे सुनील के गाड़ी रुकवाते ही दो गाड़ियों में सवार 5-6 युवक आए और व्यक्ति के साथ मारपीट कर गाड़ी की डिग्गी में रखे 39 लाख रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए। शिकायत में जताया था भतीजे पर शक आसौदा थाना एसएचओ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सूबे सिंह निवासी रेवाड़ी ने पुलिस को दी शिकायत में अपने भतीजे सुनील पर भी शक जताया था। जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात का मास्टर माइंड निकला सुनील पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और गहन पूछताछ के आधार पर अहम सुराग जुटाए। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस पूरी वारदात की योजना पहले से बनाई गई थी और इसका मास्टरमाइंड पीड़ित का भतीजा सुनील ही था। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया। गाड़ी में बैठे हुए सुनील आरोपियों को अपनी लाइव लोकेशन दे रहा था। कल कोर्ट में पेश किए जाएंगे आरोपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 12 घंटे के भीतर 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल उर्फ सुनील निवासी ईस्माईलपुर, सन्नी निवासी खेतावास गुरुग्राम, अमित निवासी बुढेडा चंदू गुरुग्राम, वंश निवासी सरढाणा (गुरुग्राम), सन्नी निवासी मुकुंदपुर के रूप में हुई है। सभी आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है सभी आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *