झज्जर जिले में बीती रात एक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। बीती रात युवक अपने काम से कोसली से घर की ओर लौट रहा था। तभी एक वाहन की टक्कर से उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और कार ड्राइवर युवक की मौत हो गई। युवक अपने गांव उखलचना (कोट) लौट रहा था। बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में कोसली में कार्यरत वर्कशॉप मैनेजर राहुल (28 वर्ष) की मौत हो गई। राहुल अपनी गाड़ी से ऑफिस से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में अचानक हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में गहरी चोट लगने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की मौत मामले को लेकर साल्हावास थाने की पुलिस जांच में जुटी हुई है। बेटी के दिल के छेद का चल रहा इलाज राहुल शादीशुदा था और दो बेटियों का पिता था, बड़ी बेटी 4 साल की और छोटी सिर्फ 1 साल की है। परिवार पहले से ही परेशानियों से जूझ रहा था, क्योंकि छोटी बेटी के दिल में छेद होने की वजह से उसका इलाज चल रहा था। अब पिता की असमय मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक जानकारी के अनुसार, राहुल के पिता सोमदत्त शर्मा का निधन पहले ही हो चुका है। घर की जिम्मेदारी राहुल के कंधों पर ही थी। उनके साथ परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक छोटा भाई है, जो फिलहाल पढ़ाई कर रहा है। राहुल के परिवार की आर्थिक स्थिति अब बेहद नाजुक हो गई है। राहुल को हुंडई वर्कशॉप में मेहनती और जिम्मेदार मैनेजर के रूप में जाना जाता था।