झज्जर जिले में बीती देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत होने का मामला सामने आया है। युवक अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौट रहा था, उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से सबूत जुटाए गए। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान झज्जर शहर के बेरी गेट के 32 वर्षीय हरीश पुत्र सतीश के रूप में हुई है। हरीश मातनहेल अस्पताल में HKRN कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। देर शाम ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान झज्जर बाईपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भिजवाया गया। वहीं आज गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस जांच अधिकारी अजय ने बताया मृतक के पिता सतीश की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।