झज्जर में HTET के लिए बनाए 23 केंद्र:जिले में करीब 14 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

CET के बाद अब हरियाणा पात्रता परीक्षा HTET की परीक्षा को लेकर झज्जर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। झज्जर जिले में HTET परीक्षा के लिए कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से 11 परीक्षा केंद्र हेड क्वार्टर पर होंगे और वहीं 12 बहादुरगढ़ में बनाए हैं। वहीं इन 23 केंद्रों पर कुल करीब 14 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। झज्जर में HTET परीक्षा-2025 को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए बीते दिन ADC जगनिवास ने लघु सचिवालय में अधिकारियों, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक की। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से 30 व 31 जुलाई को ली जाने वाली इस परीक्षा के संबंध में उन्होंने आवश्यक निर्देश जारी किए। हाल ही में सम्पन्न सीईटी परीक्षा के अनुभव को अपनाते हुए एच टेट परीक्षा के लिए सभी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। एडीसी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी जिला में HTET परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से करवाई जाएगी। सभी अधिकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी की गई हिदायतों को अच्छी तरह से पढ़ लें। केंद्रों में करीब 14 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे झज्जर में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें झज्जर में 11 और बहादुरगढ़ में 12 केंद्र शामिल हैं। 30 जुलाई को केवल शाम के समय में लेवल-3 की परीक्षा होगी। जिसमें लगभग 3902 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा 31 जुलाई को सुबह होने वाली लेवल -2 की परीक्षा में लगभग 6931 तथा शाम को लेवल -1 की परीक्षा लगभग 3183 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी जगह पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस लेने वाली एजेंसी के सभी कर्मचारी समय पर पहुंचने चाहिए। अगर कहीं भी इसमें कोताही बरती जाती है तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। सुबह 10 से शाम तीन बजे होगी परीक्षा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से जारी परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार सुबह की परीक्षा 10 से 12:30 बजे तक तथा सायंकालीन परीक्षा सायं 3बजे से 5:30 बजे तक होगी। सुबह की पारी के लिए परीक्षार्थियों को सुबह 9: 00 से पहले पहुंचना होगा। वहीं दोपहर की पारी के लिए दोपहर 2:00 से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। सुबह की पारी के लिए परीक्षार्थियों को 7:50 पर परीक्षा केंद्र के अंदर बायोमेट्रिक करवाते हुए एंट्री करवानी है, जबकि दोपहर की पारी के लिए 12:50 पर परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस करवाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *