झांसी में बुधवार सुबह करंट लगने से मां-बेटे और दादी की मौत हो गई। बेटा घर के छज्जे पर जाले साफ कर रहा था। तभी झाड़ू हाईटेंशन लाइन से टकरा गई और वो करंट की चपेट में आ गया। उसको बचाने दौड़ी मां और दादी भी करंट की चपेट में आ गई। यह देख बेटी चिल्लाने लगी। तब आस पड़ोस के लोग आ गए और लाठी से तार को हटाया। मगर तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दर्दनाक घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव के पास हुई है। पिता और छोटा भाई दूसरे घर पर था मृतकों की पहचान प्रवीन साहू (26) पुत्र दया किशोर साहू, उसकी मां रंजना साहू (50) और दादी विमला साहू (77) के रूप में हुई है। तीनों प्रेमनगर के गढ़िया गांव स्थित सीताराम कॉलोनी के रहने वाले थे। प्रवीन अपनी मां, दादी और बड़ी बहन दीक्षा के साथ घर पर था। जबकि, उसके पिता दया किशोर साहू और छोटा भाई हर्षित 100 मीटर दूर दूसरे वाले घर पर थे। हर्षित ने बताया- आज सुबह करीब 5 बजे मेरा भाई प्रवीन घर के छज्जे पर जाले साफ कर रहा था। तभी झाड़ू छज्जे से लगभग 3 फीट दूर 11केवी की हाईटेंशन लाइंट से टच हो गई। इससे भाई को जोरदार करंट लगा। चीख सुनकर मां ने बचाने की कोशिश की तो वो भी करंट की चपेट में आ गई। फिर दादी बचाने आई तो उनको भी करंट लग गया। एक-दूसरे से चिपके हुए थे तीनों हर्षित ने आगे बताया- करंट लगने के बाद भाई के एक हाथ में झाड़ू था। बचाने के लिए मां ने उसका पैर पकड़कर खींचना चाहा। वहीं, दादी ने मां का कमर पकड़कर खींचना चाहा। मगर तीनों करंट की चपेट में आ गए। बड़ी बहन के चिल्लाने पर पड़ोसी दौड़कर आए और लाठी से तार को हटाया। इसके बाद पुलिस भी आ गई और तीनाें मेडिकल कॉलेज लेकर आई। यहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। प्रवीन की शादी की तैयारी में थे घरवाले प्रवीन के दो घर है। दोनों घरों में किराना की 2 दुकानें हैं। जिनको प्रवीन अपने पिता और भाई के साथ चलाता था। प्रवीन दो भाइयों में बड़ा था। उससे बड़ी एक बहन दीक्षा है। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। प्रवीन एमए पास है। परिवार वाले अब उसकी शादी करने की तैयारी में है। इसके लिए रिश्ता ढूंढ़ा जा रहा था। एकसाथ तीन मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मां, पत्नी और बेटे को खोने के बाद दया किशाेर बेसुध है। दर्दनाक घटना की सूचना पर एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। यहां पर परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। परिजनों को ढांढ़स भी बंधाया। एसएसपी बोले- ये बहुत ही दुखद घटना एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया- ये बहुत ही दुखद घटना है। प्रवीन साहू का तीन मंजिला मकान है। वो छज्जे से लोहे के सरिया निकाल रहा था। सरिया पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। इससे प्रवीन का करंट लग गया। उसे बचाने के लिए मां रंजना और दादी विमला आई तो वे भी करंट की चपेट में आ गई। तीनों की मौत हो गई।