तेजप्रताप-अनुष्का प्रकरण पर 24 मई को सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद एक नया नाम सामने आया था- ‘सिन्हा’। ‘सिन्हा’- निशु सिन्हा हैं। निशु ‘ब्रज बिवरेजेज एलएलपी’ में 2 सितंबर, 2024 से ही तेजप्रताप की बिजनेस पार्टनर हैं। केंद्र सरकार के ‘मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट एफेयर्स’ के पोर्टल पर उस ‘सिन्हा’ और तेजप्रताप यादव के बिजनेस कनेक्शन के सारे प्रमाण मौजूद हैं। ‘सिन्हा’ के नाम का खुलासा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया था। तेजप्रताप-निशु सिन्हा की कंपनी डेयरी प्रोडक्ट का बिजनेस करती है… पटना में दफ्तर ‘ब्रज बिवरेजेज एलएलपी’ में बीते वर्ष 2 सितंबर से ही तेजप्रताप यादव और निशु सिन्हा पार्टनर हैं। ये कंपनी डेयरी से संबंधित सामानों का बिजनेस करती है। यह कंपनी पटना बायपास के पास सोनाली शोरूम के निकट तेजप्रताप नगर से चलती है। कंपनी का रजिस्टर्ड पता- तेजप्रताप यादव, प्लाट नं.- 1028 तेजप्रताप नगर, पिन- 800002 है। वहीं निशु सिन्हा का पता हाउस न.- 6ई/14, लेन न.- 6, गोला रोड, बैंक कालोनी, पिन-801503 लिखा है। इस एलएलपी कंपनी ने बीते 5 मई को ही एनुअल रिर्टन फाइल किया है। क्या कहा था मांझी ने… मांझी ने 24 मई को ही सोशल मीडिया पर लालू परिवार से एक तीखा सवाल किया। पूछा था – क्या किसी ‘सिन्हा’ की वजह से अनुष्का की जिंदगी बर्बाद हो रही है। इसके बाद से ही सबकी निगाहें इस ‘सिन्हा’ पर टिक गईं। तब से सब ये जानने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर यह महिला है कौन? अब तक मांझी के उस सवाल का जवाब लालू परिवार या खुद तेजप्रताप यादव ने नहीं दिया है।