झांसी में सरकारी टीचर ने खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताकर इंजीनियर से शादी कर ली। दोनों की मैरिज एप पर मुलाकात हुई थी। शादी की बात आगे बढ़ी तो टीचर ने जीएसटी इंस्पेक्टर होने के फर्जी सबूत दे दिए। धूमधाम से शादी हुई। कुछ महीने बाद पता चला कि पति जीएसटी इंस्पेक्टर नहीं, बल्कि सरकारी टीचर है। आरोप है कि शादी के बाद दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित किया गया। इंजीनियर पत्नी ने 18 जुलाई को सीपरी थाने में पति समेत अन्य ससुरालजनों पर धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़ित समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस पति को तलाश रही है। ललितपुर में तैनात है पत्नी शिवपुरी रोड स्थित झांसी होम्स कॉलोनी निवासी श्वेता सक्सेना सिंचाई विभाग में इंजीनियर हैं। फिलहाल उनकी पोस्टिंग ललितपुर में है। श्वेता ने पुलिस को बताया- 19 नवंबर 2023 को शादी डॉट कॉम एप के जरिए बलिया के बालूपुरा, सिकंदरपुर निवासी अभिषेक पुत्र कृष्ण कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात हुई थी। अभिषेक ने खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताया। उसे जीएसटी विभाग का फर्जी आईडी कार्ड, पे स्लिप, पुलिस वर्दी की फोटो भेजी। झांसे में आकर श्वेता शादी करने को राजी हो गई। 23 अप्रैल 2024 को बलिया स्थित मैरेज हाल से शादी हो गई। दहेज के लिए परेशान किया श्वेता का आरोप है कि ससुराल जाने पर दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। पैसों की डिमांड की जाने लगी। पति ने बैंक खाते से कई बार पैसे ट्रांसफर कर लिए। पैसा न देने पर मारपीट की जाती थी। श्वेता को कुछ दिनों बाद मालूम चला अभिषेक जीएसटी इंस्पेक्टर नहीं, बल्कि सरकारी विद्यालय में शिक्षक है। इसके बाद से अभिषेक एवं ससुरालीजन अक्सर मारपीट करने लगे। पिछले साल 16 जुलाई को वह झांसी आ गई। कुछ दिन बाद उसका गर्भपात हो गया। अब 18 जुलाई 2025 श्वेता ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने दर्ज किया केस श्वेता की तहरीर पर पुलिस ने पति अभिषेक समेत ससुर कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, सास सुमन, ननद अंकिता समेत सौरभ, अर्पिता के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली। वहीं, सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है। दोनों पक्षों से साक्ष्य मांगे गए हैं। पति अभिषेक को भी तलाशा जा रहा है। उससे भी पूछताछ होगी।