जमुई के झाझा कैंप में सावन की सोमवारी पर धार्मिक उत्साह का माहौल है। मारवाड़ी युवा मंच और केसरवानी समाज द्वारा संचालित सेवा शिविर में कांवरियों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं। कैंप में भंडारे का आयोजन डाक बम कांवरियों के लिए नींबू शर्बत, गर्म पानी और आवश्यक दवाओं की व्यवस्था की गई है। कमेटी के सदस्यों ने इस वर्ष व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया है। सावन महीने भर चलने वाले इस कैंप में निशुल्क भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में भजन कीर्तन का आयोजन कैंप में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और युवा कांवरियों की सेवा के लिए पहुंच रहे हैं। भजन-कीर्तन के माध्यम से कांवरियों की थकान दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। धनबाद और अन्य स्थानों से आए गायकों ने अपनी मधुर आवाज से कैंप को भक्तिमय बनाया है। कांवरिये भक्ति गीतों पर झूमते नजर आ रहे हैं।