पटना के बेउर थाना क्षेत्र के हसनपुरा में एक यूट्यूबर ने आत्महत्या कर ली। यूट्यूबर आयशा झारखंड के जसीडीह की रहने वाली थी। बताया गया कि उसने सल्फास की गोलियां खाकर जान दी है। आयशा की शादी तीन महीने पहले हुई थी। उनके पति ऋषिकेश यादव बोकारो में नौकरी करते हैं। आयशा किराए के फ्लैट में अकेली रहती थीं। मंगलवार रात से बंद था मोबाइल वह यूट्यूब पर कंटेंट बनाने का काम करती थीं। मंगलवार रात 10 बजे से उनका मोबाइल बंद था। इस पर पति ने परिजनों को सूचित किया। रिश्तेदारों को फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद मिला। बेउर थाना पुलिस को सूचना दी गई। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। कमरे में आयशा का शव मिला। मोबाइल, डायरी और लैपटॉप जब्त पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स, पटना भेजा है। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने मोबाइल, डायरी और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं। पड़ोसियों के अनुसार, आयशा अकेलेपन में रहती थीं। उनका किसी से ज्यादा मेल-जोल नहीं था। एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की पूरी जानकारी मिल पाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।