टीचर के बंद घर से 30 लाख की चोरी:दरभंगा में छत के रास्ते अंदर घुसे चोर; सोने-चांदी के जेवरात, कैश और कीमती सामान ले भागे

दरभंगा में टीचर सतीश चंद्र चौधरी के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया है। करीब 30 लाख की चोरी हुई है। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है। घटना बघेड़ी थाना क्षेत्र के पघारी गांव की है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात चोर छत के रास्ते से घर में घुसे थे। गोदरेज और संदूक के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, 6 लाख कैश और कीमती सामान ले भागे। तीन दिन बाद भी इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। पीड़ित सतीश चंद्र चौधरी सिमरी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक (एच.एम.) के पद पर कार्यरत हैं। पत्नी के साथ दरभंगा के लक्ष्मीसागर में रहते हैं। छोटा भाई राघव चौधरी भी बाहर रहते हैं। उनकी माता चंचला देवी अयोध्या धाम गई हुईं हैं। परिवार की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए चोरों ने बड़ी योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया। शनिवार की सुबह जब सतीश चौधरी विद्यालय जब अपने घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा खुला था। अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। गोदरेज और संदूक टूटे पड़े थे, गहनों के खाली डिब्बे फर्श पर फेंके थे। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जांच के लिए पहुंची पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार और एसडीपीओ बासुकीनाथ झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक जांच टीम और डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। टीम ने फिंगरप्रिंट, पैरों के निशान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच तेजी से की जा रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद कई तथ्य स्पष्ट होंगे। कुछ सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध गतिविधियां दिखी हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *