मेडिकल की पढ़ाई के दौरान मैं सर्वश्रेष्ठ छात्रा चुनी गई थी, पर एक बार शिक्षक ने मुझे डांटकर कक्षा से बाहर कर दिया था। KGMU की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने शुक्रवार को स्टूडेंट्स के सामने यह खुलासा किया तो सभागार ठहाकों, तालियों से गूंज उठा। मौका था KGMU के सालाना सांस्कृतिक उत्सव रैप्सोडी के दौरान ‘कॉफी विद जॉर्जियन’ कार्यक्रम का। प्रो.सोनिया ने बताया कि रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की क्लास के दौरान टीचर ने मेरी तरफ इशारा करके सवाल पूछा। मुझे लगा कि वे किसी और से सवाल कर रहे हैं। कई बार ऐसा होने पर उन्होंने डांटकर मुझे बाहर कर दिया। फिर डॉक्टर बनना चाहूंगी एक छात्र ने उनसे पूछा कि पुराने और आज के समय में मेडिकल की पढ़ाई में क्या फर्क है? इस पर कुलपति ने कहा कि अब सुपर स्पेशियलिटी की पढ़ाई में छात्राओं की संख्या काफी अधिक है। कुलपति ने कहा, दोबारा जन्म मिले तो फिर से डॉक्टर ही बनना चाहूंगी। गीत-संगीत और डांस का जलवा रैप्सोडी के दूसरे दिन स्टूडेंट्स ने गीत-संगीत के साथ डांस की प्रस्तुतियां दीं। मोस्ट इंटरटेनिंग एक्ट बीडीएस कीट्स पर तालियां बटोरी। सिंगिंग में अर्घजीत प्रथम, विवेक अनुरागी-उत्सवी श्रीवास्तव द्वितीय पुरस्कार और अभय-स्वीटी को तीसरा पुरस्कार मिला।