टीचर ने बच्ची की गर्दन पर बेल्ट बांधकर लटकाया:मधेपुरा के स्कूल में हाथ-पैर में सुई चुभाई; स्लेट को लेकर बहन से हुई थी लड़ाई

मधेपुरा के एक प्राइवेट स्कूल में 5 साल की बच्ची की एक टीचर ने बेरहमी से पिटाई कर दी। टीचर ने बच्ची को पहले बेल्ट से पीटा। फिर उसके गर्दन में बेल्ट बांधकर उसे दीवार से टांग दिया। टीचर ने बच्ची के दोनों हाथ और पैरों में सुई चुभा दी। इसके बाद बच्ची को कबियाही हटिया स्थित उसकी मां की दुकान के पास लाकर छोड़ दिया गया। बच्ची दर्द से रो रही थी। उसकी हालत गंभीर थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे शनिवार रात उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मासूम के गर्दन, पीठ, चेहरा, हाथ-पैर सहित कई हिस्सों पर गंभीर चोट और सूजन के निशान हैं। बच्ची की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो अपनी बहन से स्लेट के लिए क्लास में लड़ रही थी। घटना शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा कबियाही पंचायत अंतर्गत नया गांव का है। बच्ची का वीडियो आज सामने आया है। हालांकि, परिजनों की ओर से टीचर के खिलाफ थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है। स्कूल संचालक के भतीजे ने की पिटाई बच्ची की बुआ रीना देवी ने बताया, ‘6 महीने पहले बच्ची और उसकी बड़ी बहन को नया गांव स्थित ‘मां शारदे पब्लिक स्कूल एंड हॉस्टल’ में भर्ती कराया गया था। शनिवार को दोनों बहन में स्लेट को लेकर झगड़ा हो रहा था।’ ‘इसी बात पर गुस्से में स्कूल संचालक के भतीजे ने बच्ची के साथ बेहरमी से पिटाई कर दी। शाम में स्कूल संचालक बच्ची को लेकर इसकी मां के दुकान पर आया, कहा- इसको बुखार है, डॉक्टर को दिखा दीजिए।’ ‘मां ने जब बच्ची का कपड़ा हटा कर देखा तो उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे।’ रीना देवी ने बताया, ‘बच्ची को सुई चुभाया गया है। जब इसकी जानकारी स्कूल संचालक को दी गई तो उन्होंने घटना से इनकार कर दिया। इसके बाद बच्ची को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है। जहां अभी इलाज चल रहा है।’ परिजनों का आरोप है, ‘स्कूल के शिक्षक ने पहले बेल्ट से बेरहमी से पीटा, फिर गर्दन से बेल्ट में बांधकर टांगा और सीरिंज की सुई हाथों और पैरों में चुभाई गई। जब स्कूल संचालक से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।’ आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया, ‘घटना की जानकारी मिलते ही घायल बच्ची को तुरंत प्राथमिक उपचार दिलाया गया। बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।’ ‘बच्ची के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। फिलहाल परिजनों के आवेदन का इंतजार है, आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। ———————————- ये खबर भी पढ़ें…. महादलित बच्चे की प्राइवेट स्कूल में पिटाई, स्टूडेंट बोला-चौकी पर सोने को लेकर टीचर ने पीटा, BEO ने कहा- संचालक पर की जाएगी कार्रवाई कटिहार के एक प्राइवेट स्कूल में महादलित छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि टीचर ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए नाबालिग छात्र की डंडे से पिटाई की है। बच्चे के पिता मुकेश कुमार मल्लिक ने पोठिया थाने में लिखित शिकायत की मामला पोठिया थाना के शब्दा गांव का है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *