बेतिया में रिटायर्ड आर्मी जवान की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रक से टक्कर के बाद वो गिर गए। ड्राइवर ने सिर के ऊपर से गाड़ी निकाल दी। हादसे में रिटायर्ड आर्मी जवान सिर्फ धड़ बचा। सिर का हिस्सा दिखाई भी नहीं दे रहा था। हादसा लौरिया नेशनल हाईवे पर रविवार रात हुआ। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झिलिया गांव के रामकुमार राय (45) के रूप में हुई है। रामकुमार आर्मी से रिटायर होने के बाद रामनगर चीनी मील में गार्ड की नौकरी करते थे। बीती रात वे ड्यूटी पर जा रहे थे, इसी दौरान ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पत्नी ने पकड़ी SI की कॉलर सूचना मिलते ही लौरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर थाने ले आई। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर ही रही थी। लेकिन इसी बीच गुस्साए परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने सड़क को घंटों जाम कर जमकर हंगामा किया और पुलिस से हाथापाई की। सड़क जाम के दौरान लौरिया थाना में तैनात SI सुधीर कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। परिजनों की ओर से दरोगा देवशरण महतो से भी मारपीट की गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। गुस्से में मृतक की पत्नी ने SI की कॉलर भी पकड़ ली। सिर पर चढ़ गया था ट्रक चश्मदीद आदित्य तिवारी में बताया कि ‘हम होटल खाना खाने जा रहे थे। इसी दौरान देखे कि तेज रफ्तार बाइक और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, ट्रक और बाइक दोनों काफी स्पीड में थे।’ ‘टक्कर होने के बाद बाइक चालक ट्रक के चक्कर के नीचे आ गया और उसके सिर पर ट्रक चढ़ गया। काफी आवाज किया, इसके बाद मौके पर लोग पहुंचे। तब तक चालक फरार हो गया था।’ रिटायर्ड आर्मी जवान का एक बेटा और एक बेटी है मौके पर पहुंचे लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया। इसके बाद समझा-बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया पूरी कराई। मृतक के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। नरकटियागंज SDPO जयप्रकाश सिंह ने बताया कि ‘पुलिस के साथ परिजनों ने हाथापाई परिजनों की है। पुलिस को हल्की-फुल्की चोट आई है। परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है।’ —————————- हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… दंपती को कार से उड़ाया,शव को 20KM घसीटा, VIDEO:पति की बॉडी डिक्की में रखी, गड्ढे में दफनाई; 30 मीटर दूर मिला पत्नी का शव सहरसा में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े दंपती को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक पति-पत्नी को घसीटते हुए मौके से भागने लगा। घटनास्थल से 30 मीटर दूर महिला की लाश क्षत-विक्षत हालत में मिली। वहीं, ड्राइवर पति को कार से 20 किलोमीटर तक घसीटता रहा। इसके बाद शव को बोरे में भरकर कार की डिक्की में रखा, फिर 12 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें चलती हुई कार के निचले हिस्से में बॉडी फंसी हुई दिख रही है। पूरी खबर पढ़िए