डिनर पर उठे सियासी बवाल पर राव ने तोड़ी चुप्पी:बोले- बेटी के नए घर में अपने लोग बुलाए, जैसे चलता आया हूं, वैसे ही चलूंगा

चंडीगढ़ में एक डिनर के बाद उठे सियासी बवाल पर अब केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने चुप्पी तोड़ी है। गुरुवार को रेवाड़ी में मीडिया से बातचीत में राव ने कहा- मेरी बेटी (मंत्री आरती राव) का घर पहली बार हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में बना है, तो अपने लोगों को बुला लिया। ऐसे ही किसी का नया घर बनता है, तो वह अपने लोगों को बुलाता ही है। राव ने कहा कि जैसे में चलता आया हूं, वैसे ही चलता रहूंगा। भाजपा की तरफ से किसी को बुलाकर ये नहीं पूछा गया कि आप डिनर डिप्लोमेसी पर क्यों गए?। आगे भी लोग करेंगे। आगे राव ने कहा– सिर्फ मेरे मिलने पर ही सवाल क्यों होता है। बाकी सारे लोग अपॉइंटमेंट से मिलते हैं, मेरे यहां तो खुला दरबार है। मेरे पिता (पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र) का भी खुला दरबार होता था। 20 साल से मुलाकात चली आ रही है। पहले दिल्ली और रामपुरा हाउस में भी डिनर देते रहे हैं। अब 3 पॉइंट में जानिए राव को क्यों सफाई देनी पड़ी… 1. डिनर में शामिल विधायकों को CM हाउस में सफाई देनी पड़ी
अटेली विधायक एवं मंत्री आरती राव के चंडीगढ़ में सरकारी आवास पर दक्षिण हरियाणा से भाजपा के 11 और एक कांग्रेस विधायक डिनर में शामिल हुए थे। बाद में इनमें से 6 विधायकों को CM हाउस पर जाकर सफाई देनी पड़ी। राव ने खुद माना कि उनके पास 2-3 विधायकों के फोन आए कि उनका नाम उछाला जा रहा है। उनसे पूछा जा रहा है कि क्यों डिनर पर चले गए? राव ने कहा कि किसी भाजपा वाले ने ये नहीं कहा कि डिनर वाला प्रोग्राम क्यों किया है? 2. आरती राव को लेकर हाईकमान में गलत संदेश न जाए
आरती राव पहली बार विधायक बनते ही मंत्री भी बनी हैं। सूत्र बताते हैं कि आरती राव अभी तक CM नायब सैनी की गुड बुक में भी हैं। इस डिनर के बाद छिड़े सियासी बवाल से कहीं हाईकमान में गलत संदेश न जाए, इसलिए भी राव ने खुद आगे आकर डिनर के औचित्य पर सफाई दी है। 3. भाजपा नहीं चाहती नई सरकार को लेकर कुछ गलत धारणा बने
इस डिनर के बाद से विपक्ष भी चुटकियां लेने लगा था। यही नहीं भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश सरकार में मंत्री राव नरबीर सिंह, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला समेत कई नेताओं को भी सार्वजनिक तौर पर कहना पड़ा कि पार्टी एकजुट है, नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार चट्टान की तरह मजबूत है। वहीं, कैबिनेट मंत्री अनिल विज समेत कई नेताओं ने राव के डिनर को सही बताया। अब जानिए राव ने क्या-क्या कहा.. ********************** डिनर डिप्लोमेसी विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी से हरियाणा में हलचल:12 MLA चंडीगढ़ बुलाए; 3 दिन पहले CM सैनी ने दोटूक जवाब दिया था गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी ने हरियाणा की राजनीति में हलचल मचा रखी है। 18 जून को चंडीगढ़ में उनकी बेटी आरती राव के आवास पर हुए डिनर में दक्षिणी हरियाणा के 11 भाजपा और एक कांग्रेस विधायक शामिल हुए (पूरी खबर पढ़ें) डिनर डिप्लोमेसी के बाद चंडीगढ़ CM हाउस सफाई देने पहुंचे 6 MLA, खुद को BJP का वफादार बताया राव के डिनर में शामिल हुए भाजपा के 6 विधायक मंगलवार शाम को चंडीगढ़ में सीएम हाउस पहुंचे। जहां इन विधायकों ने खुद को पार्टी के प्रति निष्ठावान बताया (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *