डीएवी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी, अनुरीत कौरबनी मिस फ्रेशर

अमृतसर| डीएवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नए विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन अर्श ऑडिटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवागंतुक छात्र-छात्राओं को कैंपस के वातावरण से परिचित कराना तथा सीनियर छात्रों के साथ उनके संबंधों को मजबूत करना था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। प्रिंसिपल डॉ. अमरदीप गुप्ता ने नए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्टूडेंट्स डीएवी परिवार के अमूल्य सदस्य हैं। इस मौके पर अनुरीत कौर को मिस फ्रेशर, अंकिता को मिस प्रिंसेज और स्वगुण देवगन को मिस चार्मिंग के खिताब से नवाजा गया। लड़कों में ईशान कपूर मिस्टर फ्रेशर बने और शुभम जैसवाल और संचित तलवार को मिस्टर प्रिंस का खिताब मिला। इस अवसर पर डॉ. रजनी वर्मा, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. नरिंदर अरोड़ा, डॉ. स्मृति अग्रवाल, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. साक्षी, प्रो. पूनम कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *