रोहतक के गांव सिसरौली में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने कांग्रेस व पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा में फिर जाने का मौका मिला तो कांग्रेसियों को मुर्गे बनाने का काम करेंगे। हर माह गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में कार्यक्रम कर भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा की पोल खोलने का काम किया जाएगा। अभय चौटाला ने कहा कि अप्रत्यक्ष तौर पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि बाप-बेटे ने ही तीसरी बार भाजपा की सरकार बनवाई है। इसलिए अब वे हर माह गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में कार्यक्रम कर बाप-बेटे की पोल खोलने का काम करेंगे कि किस डर व भय के कारण भाजपा को सत्ता में लाने का काम किया। डीसी को धमकाने पर भाजपा की बजाय कांग्रेस को हुई तकलीफ
अभय चौटाला ने कहा कि 3 नवंबर को प्रदर्शन करके ज्ञापन देने के लिए लघु सचिवालय पहुंचे तो पहले एडीसी नरेंद्र सिंह व एसडीएम आशीष वशिष्ठ ज्ञापन लेने आए। उन्होंने डीसी सचिन गुप्ता को ही ज्ञापन देने की बात कही और चेतावनी दी, जिसके बाद खुद डीसी ज्ञापन लेने के लिए आए। डीसी को धमकाने पर भाजपा को तकलीफ होनी चाहिए थी लेकिन कांग्रेसियों को तकलीफ हुई। उनका इशारा सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया की तरफ था। भाजपा ने प्रदेश का भाईचारा खराब किया
अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में जात-पात की राजनीति कर भाईचारे को खराब करने का काम किया। हरियाणा में जब से भाजपा की सरकार बनी, वादों को पूरा करने की बजाय जात-पात और मजहब के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया। हरियाणा में जब जाट आरक्षण आंदोलन चल रहा था, उस आंदोलन को बदनाम करने के लिए भाजपा नेताओं ने राजकुमार सैनी की पीठ पर हाथ रखा और जात-पात के नाम पर जहर फैलाने की जिम्मेदारी लगाई। भाजपा के कहने पर राजकुमार सैनी ने हरियाणा में जगह-जगह जाकर जात-पात का जहर घोलने का काम किया। फिलहाल सफीदों के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम और भाजपा के राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा भी लगातार हरियाणा में भाईचारा खराब करने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा भाजपा प्रदेश में किसान को कमजोर करने का षड्यंत्र रच रही है।