बक्सर के डुमरांव प्रखंड के अटांव पंचायत में जीविका से जुड़ी महिलाओं से 25 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। एसबीआई डुमरांव शाखा की बैंक मित्र खुशबू कुमारी ने सामुदायिक समन्वयक (सीसी) उपेंद्र कुमार पर आरोप लगाया है। खुशबू का कहना है कि उन्होंने सीसी उपेंद्र कुमार के कहने पर किस्त जमा करने के नाम पर फर्जी रसीदें दीं। उन्होंने लिखित माफीनामा देकर ठगी की बात स्वीकार की है। साथ ही उपेंद्र कुमार पर दबाव डालने का आरोप लगाया है। पटना के प्रदीप कुमार सिंह की शिकायत पर प्रमंडलीय आयुक्त चंद्रशेखर सिंह ने दोनों पक्षों की सुनवाई की थी। आयुक्त ने दोनों को दोषी मानते हुए जीविका के बक्सर डीपीएम चंदन कुमार सुमन को एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। साथ ही गबन की राशि वसूलने को कहा है। 23 जून को आदेश जारी होने के बाद भी अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। डीपीएम चंदन कुमार सुमन का कहना है कि आदेश का अवलोकन किया जा रहा है। वहीं शिकायतकर्ता प्रदीप सिंह ने चेतावनी दी है कि जल्द कार्रवाई नहीं होने पर वे कोर्ट जाएंगे। विभाग की चुप्पी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।