वाराणसी में ऑनलाइन डेटिंग एप Grinder से मुलाकात के बाद डॉक्टर से 8 लाख रुपए वसूले गए। पीड़ित होटल में रुका था। उसके बुलाने पर पहुंचे लड़के ने रूम के अंदर डॉक्टर की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाए। इसके बाद कांच के टूटे हुए गिलास की नोंक पर जान से मारने की धमकी दी। डॉक्टर के मुताबिक, आरोपी ने उससे सारे पैसे ऑनलाइन कई ID पर अलग अलग खातों में ट्रांसफर करवाए। पीड़ित ने मामले की सिगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस पर पुलिस ने विकास उर्फ आरव पांडेय उर्फ रौशन पाठक पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की तलाश में जुटी है। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए सिगरा इलाके के होटल में रुका था डॉक्टर ऑनलाइन एप से ठगे गए पीड़ित डॉक्टर ने बताया- मैं वाराणसी के सिगरा थानाक्षेत्र के एक होटल में रुका था। 20 जुलाई को मेरी Grinder एप पर रात 8 बजे आईडी (luking4mature) से बात शुरू हुई। बातचीत के दौरान उस युवक ने अपना नाम विकास बताया। करीब एक घंटे की बातचीत के बाद मैंने उसे होटल में बुलाया। मैंने होटल स्टाफ से भी बता दिया कि विकास नाम का युवक आएगा, तो उसे मेरे रूम में भेज दीजिएगा। रात 10 बजे होटल पहुंचा आरोपी विकास डॉक्टर ने बताया- विकास रात दस बजे होटल आया। इसके पहले मैंने उसके वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज कर बियर लाने को कहा था। वो बियर लेकर आया। फिर हम दोनों की बातचीत शुरू हुई। दोनों लोग बीयर पीते रहे। फिर मैंने अपने सारे कपड़े उतार दिए और उससे भी कपड़े उतारने को कहा। लेकिन विकास इस बात पर राजी नहीं हुआ। गिलास तोड़कर गर्दन पर लगाया विकास ने मुझसे कहा- इस उम्र में आप को यह सब शोभा नहीं देता। शिव की नगरी में ये सब मत करो। इसके बाद उसने तुरंत मेरी नग्न अवस्था में फोटो खींची और वीडियो भी बना लिया। उसने टेबल पर रखी कांच की गिलास तोड़ दी और उसकी नोंक मेरी गर्दन पर रखकर कहा- मुझे पैसे दो वरना ये फोटो तुम्हारे रिश्तेदारों को भेज दूंगा। कपड़े फाड़ दिए, टॉर्चर कर हड़पे 8 लाख डॉक्टर ने बताया- मैं हड़बड़ी में कपड़े पहनने लगा तो उसने मुझे कई थप्पड़ मारे। मेरे कपड़े फाड़ दिए। फिर मुझसे बोला- मेरे रिलेशन राजनीतिक और आपराधिक लोगों से हैं। मैं तुम्हें जान से मरवा दूंगा। इस पर मैंने 20 से 21 जुलाई के बीच पंजाब नेशनल बैंक के खाते से UPI पेमेंट से तीन बार में 80 हजार, ATM से दो बार में 40 हजार और ICICI बैंक के खाते से UPI द्वारा दो बार में 1 लाख रुपए निकाले। इसके अलावा ICICI बैंक में ऑनलाइन एक नया पेई जोड़कर; जिसका नाम राशि रौशन कुमार था। उसके नाम पर 2 लाख 50 हजार, 80 हजार, 50 हजार मतलब कुल मिलकर 8 लाख रुपए किसी महिला के अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। उसके बाद वह जान से मारने की धमकी देते हुए 21 जुलाई की सुबह 11 बजे तक चला गया। पुलिस बोली- जल्द गिरफ्तार करेंगे सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया- डॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीएनएस की धारा 308(4), 115(2) और 324(4) में आरोपी पर केस दर्ज हुआ है। हमने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। संदिग्ध की पहचान कर उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। —————————- यह खबर भी पढ़ें महाकुंभ से चर्चा में आई मोनालिसा का बढ़ा क्रेज, उनकी तस्वीर लगी बिक रही टी-शर्ट, कीमत 150-200 रुपए; लोग पहनकर ले रहे सेल्फी महाकुंभ में माला-मनके बेचते हुए वायरल होने वाली महेश्वर की मोनालिसा का सोशल मीडिया पर क्रेज बढ़ा गया है। मोनालिसा का फोटो छपी टी-शर्ट अब मेले में खूब बिक रही हैं। संगम परेड ग्राउंड के त्रिवेणी मार्ग स्थित मीना बाजार में एक शॉप पर इस तरह की टीशर्ट की बिक्री दिखाई दी। पढ़िए पूरी खबर…