भास्कर न्यूज | लुधियाना सिविल सिटी स्थित ग्रीन लैंड कॉन्वेंट स्कूल में गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु साहिब के बेमिसाल बलिदान को स्मरण करना था, जिन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता, मानव अधिकारों और सार्वभौमिक भाईचारे की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स ने गुरु साहिब के जीवन, उपदेशों और असाधारण साहस पर आधारित प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किए। स्टूडेंट्स की ऐतिहासिक समझ को और व्यापक बनाने के लिए गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री वीडियो भी प्रदर्शित किए गए।