मोतिहारी में बीजेपी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जनसुराज में शामिल होकर मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। यह जानकारी उन्होंने टिकट मिलने के बाद पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। डॉ. कुमार ने बीजेपी पर उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे पिछले 15 वर्षों से पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रहे थे, लेकिन उनकी बातों को कभी सुना नहीं गया। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में केवल एक ही बात चलती है और उसे चुपचाप मानना पड़ता है, जिससे कार्यकर्ताओं की भावनाओं का दमन होता है। जन सुराज ने विश्वास कर दिया टिकट उन्होंने बताया कि इन्हीं बातों से आहत होकर उन्होंने बीजेपी छोड़ी और जन सुराज का दामन थामा। जन सुराज ने उन पर विश्वास जताते हुए मोतिहारी से टिकट दिया है। डॉ. कुमार ने कहा कि अब युवाओं का समय है, लेकिन बीजेपी अभी भी पुराने ढर्रे पर चल रही है, जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। पीके की योजनाओं से प्रभावित है अतुल डॉ. अतुल कुमार ने यह भी बताया कि वे प्रशांत किशोर के विचारों और योजनाओं से काफी प्रभावित हुए हैं। इसी प्रभाव के कारण उन्होंने बीजेपी छोड़कर जन सुराज में शामिल होने का फैसला किया। उन्होंने विश्वास जताया कि वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और मोतिहारी से जीत हासिल कर जनसुराज को मजबूत करेंगे।