ड्रग्स से युवा जिंदगी खराब कर रहे:अवध यूनिवर्सिटी में राज्यपाल बोलीं- जब टुकड़े किए जाते, तब मां-बाप कहां रहते, लिव-इन रिलेशनशिप चिंता का विषय

अयोध्या में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 125 मेधावी छात्र-छात्राओं को 140 मेडल दिए। यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने मंच से कहा- मित्रों पढ़ना है तो पढ़ो, खूब आगे बढ़ो। लेकिन जो गंदी आदतें हैं उन्हें छोड़ दो। आज पंजाब का युवा नशे की जद में बर्बाद है। इसलिए अपने उज्जवल भविष्य को संवारो। ये सब कुछ अपने माता-पिता के लिए छोड़ दो। आनंदी बेन पटले ने आगे कहा- उत्तराखंड की धामी सरकार नया नियम लाई है कि अगर लड़के-लड़कियों को लिवइन रिलेशनशिप में रहना है तो माता-पिता की परमीशन लेनी होगी। पता तो चले बेटी कहां रहती है। किसके साथ रहती है। कैसा लड़का है। लड़का क्या करता है। लेकिन अब लोगों ने इसका भी विरोध किया। मैं इसकी विरोधी नहीं हूं। लिव-इन रिलेशनशिप चिंता का विषय क्योंकि जब टुकड़ें किए जाते हैं, निकाल दिया जाता है, वीडियो बनाया जाता है, लड़कियों को परेशान किया जाता है तो उस समय ये मां-बाप कहां जाते हैं। ये चिंता का विषय है आज की जेनरेशन और युवा पीढ़ी के लिए। हमें अपने दादा हो, दादी हो, नाना-नानी हो, सास-ससुर हो, माता-पिता हो सबके साथ समय बिताना चाहिए। जीवन में अनुभव ही आपको सिखाता है। इसके साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को बताया कि स्नातक और परा स्नातक स्तर के 1,89,119 विद्यार्थियों की डिग्रियां और मार्कशीट डिजिलॉकर पर अपलोड की जाएंगी। इससे आपकी डिग्रियां सुरक्षित रहेंगी। आपको हर जगह उन्हें अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी। देखिए 3 तस्वीरें… दीक्षांत समारोह की पल-पल की अपडेट के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *