लुधियाना| इंडियन पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, डाबा लोहार रोड, गुरु गोबिंद सिंह नगर, शिमलापुरी की स्टूडेंट तमन्ना ने अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन किया है। यह ओलंपियाड साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा 2024-2025 के शैक्षणिक वर्ष में आयोजित किया गया था। सातवीं की छात्रा तमन्ना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांचवीं रैंक हासिल की है। साथ ही पंजाब और चंडीगढ़ जोन में शीर्ष स्थान प्राप्त कर जोनल एक्सीलेंस सर्टिफिकेट भी जीता है। तमन्ना को इस उपलब्धि के लिए सोने का तमगा और नकद इनाम मिलेगा। यह पुरस्कार एसओएफ की ओर से उत्कृष्ट विद्यार्थियों को दिए जाते हैं। स्कूल के चेयरमैन सुरिंदरपाल गर्ग ने कहा कि तमन्ना की मेहनत और लगन ने यह सफलता दिलाई है।