तरनतारन उप-चुनाव: 6 ने भरा नामांकन:बीजेपी उम्मीदवार हरजीत पर दो आपराधित मामले दर्ज; 2 करोड़ की कार में घूमते हैं AAP के हरमीत

तरनतारन विधानसभा उपचुनाव 2025 की मतदान 11 नवंबर को होगी और मतगणना 14 नवंबर को निर्धारित है। 13 अक्टूबर से शुरू हुई नोमिनेशन की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी। चार दिनों से चल रही नामांकन प्रक्रिया में अभी तक 6 उम्मीदवारों ने नोमिनेशन फाइल किए हैं, जिनमें कवरिंग कैंडिडेट भी शामिल हैं। यह उपचुनाव उस सीट पर हो रहा है, जहां से पूर्व विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल का निधन हो गया था। मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल के अलावा खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी अकाली दल वारिस पंजाब दे के उम्मीदवारों के बीच है। इस चुनाव में हरमीत सिंह संधू, जो पहले अकाली दल से थे और अब AAP में शामिल हुए हैं, प्रमुख उम्मीदवार हैं। कांग्रेस की ओर से करनबीर सिंह बुर्ज, भाजपा से हरजीत सिंह संधू और अकाली दल से सुखविंदर कौर रंधावा भी मैदान में हैं। नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चली, जबकि चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। शुक्रवार दो उम्मीदवारों ने भरा नामांकन शुक्रवार को तरनतारन उप-चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी और भाजपा के उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। अनुमान है कि कल, शनिवार, सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी अकाली दल वारिस पंजाब दे के उम्मीदवार मनदीप सिंह नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा उम्मीदवार, जिन पर हत्या प्रयास सहित दो मामले दर्ज हरजीत सिंह संधू को भाजपा ने उम्मीदवार के तौर पर चुना है। 40 वर्षीय हरजीत सिंह बाबा बकाला साहिब के रहने वाले हैं। 12वीं तक पढ़े हरजीत सिंह लगभग 3 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं और करीब 23 लाख तक का कर्ज उन पर रहा है। आयकर रिकॉर्ड में उनकी और उनकी पत्नी की कुल वार्षिक आय लगभग 9.5 लाख रुपए दर्ज है। भाजपा उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू के खिलाफ दो आपराधिक मामले भी लंबित हैं, हालांकि किसी में भी दोष सिद्ध नहीं हुआ है। पहला मामला FIR नंबर 70/2023, थाना सुल्तानविंड (अमृतसर) में दर्ज है, जिसमें धाराएं 341, 323, 506, 34 IPC लगाई गई हैं। आरोप- गलत तरीके से रोकना, चोट पहुंचाना और धमकाना है। दूसरा मामला 2015 से न्यायालय एसडीजेएम बाबा बकाला साहिब में विचाराधीन है, जिसकी धाराएं 326, 323, 324, 341, 148, 149 IPC हैं — आरोप गंभीर चोट पहुंचाना और गलत तरीके से रोकना शामिल है। हरमीत सिंह संधू ने इसी साल खरीदी लैंड क्रूजर हरमीत सिंह संधू को आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी के तौर पर चुना है। 54 वर्षीय हरमीत संधू पहले भी तीन बार विधायक रह चुके हैं। 2002 में पहली बार राजनीतिक सफर शुरू करने वाले हरमीत संधू की कुल चल व अचल संपत्ति मिलाकर लगभग ₹6.80 करोड़ है, जबकि कुल देनदारियां ₹2.78 करोड़ के करीब हैं।
उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है और वे शिक्षा के क्षेत्र में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हैं। हरमीत संधू को गाड़ियों का शौक है। उनके पास लैंड क्रूजर है, जिसकी अभी वेल्यू 2 करोड़ है। इस गाड़ी को उन्होंने इसी साल खरीदा है। वहीं, उनके पास एक फॉरच्यूनर भी है, जिसकी वेल्यू अब 15 लाख रुपए है। इसके अलावा उनके पास 39.15 करोड़ का गोल्ड व उनकी पत्नी के पास 1.39 करोड़ का गोल्ड भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *