पंजाब के तरनतारन से शनिवार की शाम एक युवती की हत्या की दी गई। युवती ब्यूटीशियन का काम करती थी। काम खत्म करने के बाद वह घर लौट रही थी। बस स्टैंड से उतर कर ऑटो का इंतजार कर ही रही थी कि बाइक सवार दो युवक वहां आए और युवती की गोली मारकर हत्या कर दी।
युवती को सिर से सटाकर गोली मारी गई थी। वारदात के बाद युवक वहां से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने युवती को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके। बनवालीपुर की रहने वाली थी युवती
युवती की पहचान नवरूप निवासी बनवालीपुर के रूप में हुई। वह खडूर साहिब में ब्यूटीशियन का काम करती थी। शनिवार की शाम को वह काम खत्म करके घर लौट रही थी। खडूर साहिब से वह रसूलपुर गांव तक बस से आई थी। बस से उतरने के बाद गांव जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। बाइक सवार 2 युवक आए, सिर से सटा गोली मारी
इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पहुंच और युवती नवरूप में खड़े हो गए। कुछ देर तक दोनों ऐसे ही खड़े रहे। फिर अचानक से तमंचा निकाला और नवरूप से सिर से सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही नवरूप घायल होकर वहीं होकर गिर पड़ी। इसके बाद दोनों युवक वहां से फरार हो गए। युवती को अस्पताल ले जाया गया, मृत घोषित किया
अचानक हुई इस वारदात से वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। दोनों युवकों के भाग जाने के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत घायल नवरूप को उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि युवती के सिर में गोली लगी थी, जिससे उसका काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। खून भी बह गया था। इसी वजह से उसकी मौत हुई। गांव के ही युवक पर हत्या करने का आरोप
उधर, सूचना मिलते ही युवती के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने गांव के की युवक अर्जन पर हत्या करने आरोप लगाया है। कहना है कि दूसरा युवक अर्जन का साथी हो सकता है। अर्जन ने पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। परिवार बोला- बेटी को परेशान कर रहे थे युवक
नवरूप के पिता मंगत सिंह ने बताया कि हमारी बेटी ने कंप्यूटर का कोर्स किया हुआ था। वह कभी किसी को परेशान नहीं करती थी। हमें शक है कि यह लड़के पहले भी हमारी बेटी को परेशान करते थे। कल भी आरोपी अर्जन गांव में घू रहा था। गांव में अर्जन और उसके संगति से कई लोगों के बीच रंजिश और मनमुटाव है। पुलिस बोली- मामला आपसी रंजिश का
डीएसपी जगजीत सिंह चहल का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश या किसी व्यक्तिगत विवाद से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।