तलवंडी साबो में ढाई साल की बच्ची किडनैप लोगों ने आरोपी पकड़ पुलिस के हवाले किया

तलवंडी साबो में एक ढाई साल की बच्ची के अपहरण को लोगों की सतर्कता और पुलिस की तुरंत कार्रवाई ने विफल कर िदया। रोडी रोड पर खेल रही बच्ची को एक व्यक्ति उठाकर ले गया था, लेकिन समय रहते लोगों ने उसे पहचान लिया और बच्ची को सुरक्षित बचाते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार राम सिंह की ढाई साल की बेटी दूसरे बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। जब अन्य बच्चे अपने घर चले गए, तब एक अज्ञात व्यक्ति बच्ची को उठाकर ले गया। बच्ची के लापता होने की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी और बच्ची की तलाश शुरू कर दी। साथ ही घटना की सूचना तलवंडी साबो पुलिस को भी दी गई। डीएसपी तलवंडी साबो राजेश स्नेही के अनुसार पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपहृत बच्ची को आरोपी के साथ तलवंडी साबो में देख लिया। लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और बच्ची को छुड़ा लिया। डीएसपी राजेश स्नेही ने बताया कि आरोपी की पहचान तंगराली निवासी नजम सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने बच्ची का अपहरण क्यों किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *