ताजिया जुलूस के दौरान एक ही समुदाय में झड़प:दरभंगा में वाहनों पर हमला और तोड़फोड़, 11 लोग गिरफ्तार

दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के सुंदरपुर वार्ड में ताजिया जुलूस के दौरान एक ही समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। मोहम्मद शहीद के घर के पास से गुजर रहे लोगों पर कुछ हमलावरों ने टेंपो और चार पहिया वाहन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो हमलावरों ने गाड़ियों की तोड़फोड़ कर दी। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए। कमतौल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कमतौल थाना कांड संख्या 137/25 दिनांक 07/07/2025 दर्ज किए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में अबु वसम, मुर्तुजा, मोहम्मद तमन्ना, मोहम्मद तबरेज, मोहम्मद कैथूम, मोहम्मद हैदर अली, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद सहमत रजा, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद सरफे आलम और मोहम्मद सलमान शामिल हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है और पुलिस द्वारा निगरानी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *