लुधियाना| पिछले तीन महीने से बिजली की खतरनाक तारे गली में लटकी हुई हैं। जिसको लेकर कई बार लोहारा इलाका निवासियों ने पावरकॉम को शिकायत की मगर किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। इलाका निवासी हरमन ने बताया कि इस गली से आने जाने वाहन जब इस तार से टकराते हैं तब आग निकलती है। सोमवार सुबह स्कूल की वैन निकली जिसमें छोटे बच्चे बैठे हुए थे जैसे ही वैन आगे को गई वैन की छत पर लगे स्टैंड तार से टकरा गए। इतना होते ही वैन की छत से चिंगारियां निकलने लगीं जिससे बच्चे और ड्राइवर भी देख कर डर गया। इलाका निवासियों ने बताया कि पीएसपीसीएल के एसडीओ को फोन भी किया मगर उन्होंने कहा सुबह ठीक करेंगे।