लालू यादव के दोनों बेटे घर और राजनीति की लड़ाई में आमने-सामने हैं। एक तरफ तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी को पॉलिटिक्स में वो लेकर आए हैं। वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘तेजप्रताप ऑलराउंडर हैं। रील बनाते हैं, पायलट हैं, संत है,बांसुरी भी अच्छा बजाते हैं। MLA भी हैं। बड़े भाई हैं और पूरे परिवार के लिए प्रोटेक्टिव हैं। वो सब कर सकते हैं’ पार्टी और परिवार से बाहर निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव पर पहली बार तेजस्वी यादव ने खुलकर बात की है। अगर तेजस्वी महुआ से लड़ेंगे तो हम राघोपुर से लड़ेंगे तेजप्रताप से पूछा गया कि तेजस्वी यादव के दो सीटों (राघोपुर और महुआ) से चुनाव लड़ने की चर्चा है। इस पर उन्होंने कहा, ’अगर तेजस्वी महुआ से लड़ेंगे, तो हम भी राघोपुर से लड़ जाएंगे।’ आगे कहा, ‘तेजस्वी को राजनीति में हम ही लाए। जब मैं राजनीति में आ गया था तो वे दिल्ली डेयर डेविल से IPL क्रिकेट मैच खेल रहे थे। हमारी पहली राजनीतिक सभा अरवल में हुई थी।’ आपको भाई ने ही पार्टी से निकाल दिया, यह पूछने पर कहा- ‘राजनीति में ये सब सच्चाई है, लेकिन हम इसकी परवाह नहीं करते। कोई और होता तो फांसी लगा लेता या कुछ कर लेता।’ महुआ सीट से RJD प्रत्याशी उतारेगा तो हारेगा महुआ सीट से राजद उम्मीदवार के उतरने के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा, ‘अगर राजद ने यहां से कोई प्रत्याशी उतारा, तो जनता उसे हराकर भेजेगी। ‘महुआ के लोग देख रहे हैं कि वहां मेडिकल कॉलेज, सड़कें और अस्पताल किसकी वजह से बने। साल 2025 में हमने लड़कर ये सुविधाएं दिलाईं, वरना ये प्रोजेक्ट कहीं और शिफ्ट हो जाते’। तेजस्वी बोले- तेज प्रताप की पार्टी से फर्क नहीं पड़ता तेज प्रताप की नई पार्टी बनाने की चर्चा पर तेजस्वी ने कहा- ‘कितनी पार्टी बनती रहती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।’ शराबबंदी पर उठाए जा रहे सवाल पूछने पर कहा- ‘लोगों से चर्चा करेंगे। किसी नीति या कानून को लेकर सवाल उठ रहे हैं तो उस पर बातचीत होनी चाहिए। बुद्धिजीवियों, अधिकारियों और समाज के विभिन्न वर्गों से चर्चा करेंगे। फीडबैक लेंगे।फिर आगे निर्णय लिया जाएगा।’ उन्होंने कहा- ‘बिहार सरकार का एक इंजन भ्रष्टाचार में और दूसरा अपराध में लगा हुआ है। एंबुलेंस में गैंगरेप हो रहा है। एक हफ्ते में 100 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं।’ ‘CAG ने बिहार में 71000 करोड़ रुपए का हिसाब नहीं मिलने की बात पकड़ी है। सरकार के पास कोई हिसाब नहीं है कि यह पैसा कहां खर्च हुआ। बिहार सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचारियों और अपराधियों की सरकार बन चुकी है।’ महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेजप्रताप आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने शनिवार को महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। तेजप्रताप यादव ने कहा कि ‘टीम तेज प्रताप एक प्लेटफार्म है। हमारी टीम चुनाव में भी सभी को सपोर्ट करेगी, जो युवा पीढ़ी है, लड़ना चाहेगी। उन सबको सपोर्ट किया जाएगा।’ ‘पूरी उम्मीद है कि चाचा इस बार सीएम नहीं बनेंगे। जो युवा, शिक्षा, रोजगार स्वास्थ्य सेवा की बात करेगा वही सरकार बनाएगा।’ तेजप्रताप यादव ने कहा, ‘महुआ से चुनाव लड़ेंगे यह हम पहले ही बोल चुके हैं। जो विरोधी हैं, उनको खुजली चालू हो गई है। ऐसे लोग गाल खुजलाते रहेंगे। महुआ से अभी आरजेडी के मुकेश कुमार विधायक हैं। उन्होंने 2020 के चुनाव में जेडीयू की आश्मा परवीन को 13687 वोटों से हराया था। तेज प्रताप वर्तमान में हसनपुर सीट से विधायक हैं। 25 मई को लालू ने पार्टी-परिवार से निकाला अनुष्का यादव के साथ फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद 25 मई को RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद ने तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकाले जाने की जानकारी दी थी। लालू ने X पर लिखा था- निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’ अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। अब तेजप्रताप का वो पोस्ट देखिए, जिससे लालू परिवार में घमासान की शुरुआत हुई