‘तेजस्वी चुनाव जीतने के लिए फर्जी बातें कर रहे हैं’:औरंगाबाद भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुए केशव प्रसाद, बोले- कोई जंगलराज की वापसी नहीं चाहता

औरंगाबाद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने नामांकन किया। अपने दर्जनों समर्थकों के साथ वे समाहरणालय पहुंचे तथा नामांकन पर्चा दाखिल किया। उनके साथ उनके पिता और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, पूर्व भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह, एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे औरंगाबाद में लोगों की सेवा करने का अवसर दिया है। मैं आपलोगों के उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। बाहरी होने से संबधित सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिनके पास मुद्दा नहीं होता है, वही लोग जात पात और बाहरी भीतरी की बात करते हैं। लेकिन जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है। इस बार औरंगाबाद की जनता जात पात से ऊपर उठकर विकास के नाम पर मतदान करेगी। विधायक आनंद शंकर सिंह पर निशाना साधा उन्होंने आनंद शंकर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग पूर्व से यहां बने हुए हैं उन्हें अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए। दस वर्षो में उन्होंने क्या किया, इसका हिसाब जनता को दें तथा अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों को गिनवाकर जनता के बीच जाए। नामांकन के बाद शहर के अनुग्रह मेमोरियल महाविद्यालय परिसर में जन सभा का आयोजन किया गया। जिसमें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सांसद रामनाथ ठाकुर समेत NDA के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। केशव प्रसाद मौर्य बोले- क्या बिहार में कोई फिर से जंगल राज की वापसी चाहता है क्या? जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाने के लिए एनडीए प्रत्याशियों को जिताकर विधानसभा भेजें। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो नया युग आया है, उसे विकसित भारत बनाने के लिए अपना आशीर्वाद एनडीए के प्रत्याशियों को दे। कहा कि क्या बिहार में कोई फिर से जंगल राज की वापसी चाहता है क्या? यहां जंगल राज, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी करने वाले नहीं चाहिए। यह चुनाव है तो बिहार विधानसभा का लेकिन लेकिन पूरे हिंदुस्तान की नजर इस समय बिहार विधानसभा चुनाव पर है। यह जो महागठबंधन बनकर घूम रहे हैं इनका लक्ष्य अपने परिवार का भला करना है। इनका लक्ष्य है कुछ लोगों का साथ और अपने परिवार का विकास। लेकिन मोदी जी और नीतीश जी का लक्ष्य सबका साथ और सब का विकास करना है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में इस समय एनडीए की आंधी चल रही है। आंधी को देखकर के विरोधी बौखलाए हुए हैं। 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए षडयंत्र किया गया था। मतदाताओं को गुमराह किया गया। लेकिन जैसे ही उन्हें पता चली महाराष्ट्र हरियाणा और दिल्ली में एनडीए की सरकार बनी और बिहार में भी एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इसके बाद पश्चिम बंगाल में भी एनडीए की सरकार बनेगी और इसके बाद एमपी में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। डिप्टी सीएम बोले- तेजस्वी यादव चुनाव जीतने के लिए फर्जी बातें कर रहे हैं तेजस्वी यादव चुनाव जीतने के लिए फर्जी बातें कर रहे हैं। कहते हैं बिहार के हर एक परिवार को सरकारी नौकरी देंगे। ऐसा झूठ बोलने की बिहार वाले तुम्हारी बातों में फंस जाते हैं। लेकिन ऐसा झूठ बोल दिया कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां भी यह काम पूरा नहीं कर पाएंगे। वहीं राहुल गांधी विदेश में जाएंगे तो देश को गाली देंगे, देश में रहेंगे तो प्रधानमंत्री को गाली देंगे। उनके मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी को गाली दी गई। इस बार बिहार की जनता ब्याज के साथ हिसाब चुकता करेगी। 100 में 60 हमारा है 40% में बटवारा है और बटवारा में भी हमारा है का नारा दिया। क्योंकि हमने सबका साथ और सबका विकास किया है। कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए कई कार्य किए गए हैं। जदयू के राज्य सभा सांसद कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर ने कहा कि बिहार की प्रगति और उन्नति के लिए मतदान करें। पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि महागठबंधन के छह में से पांच विधायक बाहरी हैं। दूसरों को बाहरी कहने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देख लें। त्रिविक्रम का यहां पहले से घर मकान और संपती है तो ये कहां से बाहरी हो गए।इसलिए इन सब बातों पर ध्यान नहीं दें। पूर्व मंत्री रामाधार सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, एमएलसी दिलीप सिंह समेत अन्य नेताओं ने भी जनसभा को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *