तेजस्वी बोले- हर परिवार को सरकारी नौकरी देंगे:सरकार बनने के 20 दिन में लाएंगे कानून, 20 महीने में सभी घर में जॉब होगी

तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है,’बिहार में अब नौकरी का नवजागरण होगा। बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, ऐसे हर परिवार को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से नौकरी दी जाएगी।’ ‘सरकार बनते ही 20 दिन में अधिनियम बनाएंगे और 20 महीने के अंदर ऐसा बिहार का कोई घर नहीं बचेगा जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं होगी।’ तेजस्वी ने कहा, ‘2020 में हमने घोषणा की थी। सरकार बनते ही 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे। मौजूदा मुख्यमंत्री जी ने उस वक्त तक कहा था ये संभव है क्या। पैसा कहां से आएगा।’ ‘अपने बाप के पास से लाएगा क्या। सरकार बनने के 2 साल बाद भी किसी को नौकरी और किसी को रोजगार नहीं मिला।’ हर घर में सरकारी नौकरी का जश्न होगा नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘तेजस्वी जो बोलता है वो करता है। बिहार को अब आगे ले जाना है। बिहार में जब लोगों को नौकरी मिलेगी तो हर कमी पूरी होगी। 20 साल में NDA ने हर घर में असुरक्षा और बेरोजगारी का खौफ दिया।’ ‘अब हम हर घर को जॉब देंगे। जीत का जश्न हर घर में सरकारी नौकरी और बिहार में उद्योग लगाकर, एजुकेशनल सिटी स्थापित करके, IT पार्क लगाकर, कृषि और डेयरी आधारित उद्योग को बढ़ावा देकर बिहार को विकास के नए पथ पर आगे बढ़ाने के रूप में किया जाएगा।’ ये मेरा वादा नहीं प्रण हैः तेजस्वी तेजस्वी ने कहा, ’20 साल पुरानी इस खटारा सरकार को ये मालूम ही नहीं था कि बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। हमने 17 महीने में लोगों को नौकरियां दी। आज ये लोग बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं, अब सामाजिक न्याय के बाद अब आर्थिक न्याय बनेगा और नौकरी का सृजन होगा।’ अपनी घोषणा को लेकर तेजस्वी ने कहा, ‘हम जो घोषणा कर रहे हैं, उसपर बहुत लोगों का सवाल होगा कि कैसे देंगे? हमने सारा डेटा निकाला है। सभी सर्वे हमने करा लिया है और मेरा प्रण है ये और जो हो सकता है वही हम करेंगे।’ मेरा कर्म बिहार, मेरा धर्म बिहार: तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया, ‘हमारी सरकार बनने पर जीत का जश्न हर घर को सरकारी नौकरी देकर मनाया जाएगा। अब सिर्फ एक या दो लोग या पार्टियां नहीं, बल्कि पूरा बिहार सरकार चलाएगा। हर परिवार से एक व्यक्ति सरकारी नौकरी में होगा, तो हर परिवार की सरकार में सीधी भागीदारी होगी।’ मैं वादा करता हूं कि अगले 5 साल में अपने काम और बिहार की सेवा से यह साबित कर दूंगा कि “मेरा कर्म बिहार है और मेरा धर्म बिहारी है।” हम बिहार को एक सच्ची, ईमानदार, करेक्ट और परफेक्ट सरकार देंगे। PK ने तेजस्वी पर साधा निशाना वहीं, प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में साढ़े तीन करोड़ लोगों को नौकरी देने की बात कह रहे है। जबकि पूरे बिहार में सिर्फ साढ़े 26 लाख लोग ही सरकारी नौकरी करते है। बिहार की जनता इस बात को अच्छे से समझ रही है कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच। इस बार के चुनाव में यहां की जनता अपने बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए वोट करेगी।
——————- क्या आप हैं बिहार की राजनीति के एक्सपर्ट? खेलिए और जीतिए 2 करोड़ तक के इनाम बिहार की राजनीति से जुड़े 5 आसान सवालों के जवाब दीजिए और जीतिए 2 करोड़ तक के इनाम। रोज 50 लोग जीत सकते हैं आकर्षक डेली प्राइज। लगातार खेलिए और पाएं लकी ड्रॉ में बंपर प्राइज सुजुकी ग्रैंड विटारा जीतने के मौके। चुनावी क्विज अभी खेलने के लिए यहां क्लिक करें – https://dainik.bhaskar.com/GXiUvc8h3Wb ———– इसे भी पढ़िए…. NDA का गणित उलझा, अब सीट शेयरिंग के दो फॉर्मूले:JDU 110 सीट पर अड़ी, BJP 105 के लिए मना रही, चिराग-मांझी ने फंसाया पेच ‘अगर हमें 15 सीटें नहीं मिलतीं हैं, तो हम चुनाव नहीं लड़ेंगे। मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं।’- जीतन राम मांझी, HAM लीडर ‘पापा हमेशा कहते थे, जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत। जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो।’- चिराग पासवान, LJP (R)। ये दो बयान बताते हैं कि NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला पूरी तरह सुलझा नहीं है। पूरी खबर पढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *