यूपी के एटा में दरोगा ने चोरी के शक में रोजगार सेवक को पकड़कर पीट दिया। उसे गालियां दीं और 3 थप्पड़ जड़े और धक्का दे दिया। धमकाया-तेरे जैसों की गुलामी नहीं करता। घर जाने के लिए तैयार बैठा हूं। फोन मिला ले, नौकरी से निकलवा दे। तेरी नेतागिरी और बदमाशी निकाल दूंगा। इस दौरान युवक हाथ जोड़ता रहा। आसपास के लोगों ने रोजगार सेवक को छुड़ाया। मारपीट के बाद दरोगा उसे उठाकर थाने ले गया, फिर शांति भंग में चालान कर दिया। पूरा मामला शुक्रवार शाम का है, लेकिन वीडियो आज सामने आया। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे ने बताया- अलीगंज कोतवाली में तैनात दरोगा सुरेंद्र मोहन को लाइन हाजिर कर दिया गया। जांच सीओ अलीगंज को सौंपी गई है। जांच पूरी होने के बाद सख्त एक्शन लिया जाएगा। दरोगा बोला- मोबाइल चोर की तलाश में पहुंचे थे
रोजगार सेवक ओमचंद्र कंचनपुर के रहने वाले हैं। वह शुक्रवार शाम 5 बजे नगला पड़ाव क्षेत्र में खड़े थे। दरोगा ने बताया, ‘उन्हें एक मोबाइल चोर की लोकेशन मिली थी, जिसने पीली जैकेट पहन रखी थी। सूचना पर मैं सिपाही के साथ नगला पड़ाव पहुंचा। वहां पीली जैकेट पहने ओमचंद्र को देखकर तलाशी ली गई, लेकिन मोबाइल बरामद नहीं हुआ। इसी दौरान पूछताछ में विवाद बढ़ गया और जिस चोर की तलाश थी, वह मौके से भाग निकला।’ वीडियो में क्या दिख रहा जानिए
वीडियो एक मिनट का है। इसमें दरोगा सुरेंद्र मोहन, एक सिपाही और पीड़ित युवक ओमचंद्र नजर आ रहे हैं। दरोगा ओमचंद्र का हाथ पकड़े हुए हैं। वह युवक से कहते नजर आ रहे हैं- नेतागिरी और बदमाशी सारी आज निकाल दूंगा। इस पर रोजगार सेवक हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगता है। कहता है- सर जी, क्या हुआ? तभी सिपाही कहता है- जिसे एक बार कहा गया था, तू यहां से जा क्यों नहीं रहा? खड़ा-खड़ा क्या कर रहा है? इसी बीच दरोगा युवक से पूछता है- किस गांव का है? इस पर युवक कहता है- कंचनपुर गांव का रहने वाला हूं। इस पर दरोगा पूछते हैं- किसे फोन मिला रहा है? फिर गालियां देने लगता है। कहता है- घर जाने के लिए बैठा हूं, तेरे जैसों की गुलामी नहीं करता। गांव का नाम सुनते ही दरोगा का पारा चढ़ गया। इसके बाद दरोगा ने रोजगार सेवक को तीन थप्पड़ जड़ दिए। तब लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने बीच-बचाव करके उसे छुड़ाया। ——————————————— ये खबर बी पढ़ेंः- PCS अफसर के बेटा-बेटी, सास समेत 4 की मौत:कमरे में कोयला जलाकर सोए, वाराणसी से छुट्टियां मनाने छपरा गए थे वाराणसी के PCS अफसर के मासूम बेटे, बेटी, सास और साढ़ू के बच्चे की मौत हो गई। उनकी पत्नी, साले और साढ़ू की पत्नी की हालत गंभीर है। अफसर की पत्नी छुट्टियां मनाने बच्चों के साथ बिहार के छपरा गई थीं। परिवार शुक्रवार देर रात ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोया था। पढ़ें पूरी खबर…