तेलंगाना संगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक दवा निर्माण फैक्टरी सिगाची केमिकल्स फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 12 मजदूरों की अबतक मौत हुई है और 61 घायल हुए है । जिसमें बिहार के रोहतास के काराकाट के ग्राम अमरथा गांव के 4 मजदूर शामिल है। जिनमें अमरथा के डब्लू पासवान गंभीर रूप से घायल है एवं अन्य 3 लोग में दिलीप गोसाई , नागा पासवान ,दीपक पासवान अभी तक लापता है । मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय ये सभी मजदूर फैक्ट्री के अंदर मौजूद थे। लापता मजदूरों के परिजन घबराए हुए हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। प्रशासन लापता मजदूरों की तलाश में जुटा है। बता दें कि चारों मजदूर एक ही गांव के रहने वाले थे और साथ में काम करने के लिए गए हुए थे।