तौकीर रजा के घर बैंक ने चस्पा किया नोटिस:कहा-15 दिनों में पैसे दो नहीं तो जमीन करेंगे नीलाम, 28 साल पहले 5055 रुपये लिया था कर्ज

बरेली हिंसा के आरोपी तौकीर रजा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 28 साल पहले लिए गए करीब 5500 रुपये के लोन को न चुकाने के मामले में उनके बरेली स्थित घर पर बैंक ने वसूली का नोटिस चस्पा किया है। तौकीर रजा को बदायूं जिला सहकारी बैंक ने 15 दिनों में कर्ज चुकाने का अल्टीमेटम दिया है। बैंक अधिकारियों ने कहा- अगर 15 दिनों में कर्ज नहीं चुकाया गया तो उनकी जमीन को खोजकर नीलामी कर वसूली की जाएगी। दरअसल, तौकीर रजा ने 1997 में बैंक से 5055.60 रुपए का उर्वरक लोन लिया था। लोन की रकम कई गुना बढ़ गई है। अब इस पर ब्याज सहित कुल बकाया 28, 346 रुपए हो गया है। बैंक ने गुरुवार को वसूली के लिए नोटिस चस्पा किया है। तौकीर रजा मूल रूप से बिनावर थाना क्षेत्र के करतौली गांव के निवासी हैं। लेकिन करतौली की सारी जमीनों व घर को बेचकर वह बरेली में बस चुके हैं। जिला सहकारी संघ लिमिटेड बदायूं के अध्यक्ष रवेंद्र पाल सिंह के अनुसार, तौकीर ने यह लोन 1997 से पूर्व साधन सहकारी समिति करतौली से फसल उगाने के लिए लिया था। लोन लेने के बाद उन्होंने न तो मूलधन चुकाया और न ही ब्याज जमा किया। बैंक की ओर से उन्हें कई नोटिस भेजे गए थे। बरेली हिंसा में गिरफ्तारी होने पर उससे जुड़े रिकॉर्ड बदायूं में भी खंगाले गए तो पता चला। डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना ने बताया कि तौकीर रजा पर बैंक का 28 हजार रुपये से अधिक बकाया है। बकाया राशि वसूलने के लिए अभी तक बैंक ने क्या कार्रवाई की है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। रिकवरी के लिए विधिक प्रक्रिया अमल में लाई जा रही। 15 दिन में ऋण अदायगी न होने पर होगी कार्रवाई डीसीबी की रसूलपुर पुठी बीपैक्स समिति के सचिव की ओर से जारी यह अंतिम चेतावनी नोटिस है। तौकीर रजा के बरेली के बिहारीपुर ढाल इलाके में आला हजरत दरगाह के पास स्थित उनके आवास पर चस्पा किया गया। नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि 15 दिन में ऋण अदायगी न होने पर उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1965 की धारा 95 (क) के तहत कार्रवाई की जाएगी। नोटिस के अनुसार, भू-राजस्व के बकाया की तरह एकमुश्त वसूली हेतु बीपैक्स द्वारा की जाने वाली उत्पीड़क कार्रवाई के लिए तौकीर स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्हें मूल धनराशि के साथ ब्याज और संग्रह शुल्क का भी भुगतान करना होगा। डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना ने बताया कि यदि 15 दिन में लोन की रकम नहीं चुकाई गई, तो तौकीर की जमीन तलाश कर उसे नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ………………………………… ये खबर भी पढ़ें… आजम खान बोले- मैं मायावती की बहुत इज्जत करता हूं:वह बड़े जनसमूह की नायक, जरूरत पड़ी तो मिल भी सकते हैं ‘वह बड़े जनसमूह की नायक हैं। मैं उनकी इज्जत करता हूं। मेरी नजर में उनकी अहमियत है। वह बड़ी सियासतदान हैं। मैं तो एक छोटा कार्यकर्ता हूं। हमारी कुछ मानवीय जरूरतें भी हो सकती हैं, समाजी भी हो सकती हैं। उसके लिए हम मिल ही सकते हैं। कभी भी जरूरत होगी तो हम मिल सकते हैं।’ पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *