पठानकोट पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर भारत-पाक सीमा से सटे बमियाल सेक्टर में सुरक्षा बढ़ा दी है। आज( 12 अक्टूबर) को पुलिस ने सीमावर्ती गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान वाहनों की गहन चेकिंग की गई और सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। यह फ्लैग मार्च बमियाल चौक से शुरू होकर बमियाल सेक्टर के विभिन्न गांवों से गुजरा। इसका मुख्य उद्देश्य शरारती तत्वों पर नकेल कसना और स्थानीय लोगों को सीमावर्ती क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने के लिए जागरूक करना है। पठानकोट में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया पठानकोट एक अति संवेदनशील जिला है, जिसकी सीमाएं एक तरफ भारत-पाक सरहद से, तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से लगती हैं। इसी संवेदनशीलता के कारण त्योहारों के दिनों में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाता है। बमियाल सेक्टर में फ्लैग मार्च निकाला गया पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के तहत और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल सेक्टर में यह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। उन्होंने पुष्टि की कि सीमावर्ती इलाका होने के कारण हर आने-जाने वाले वाहन की गहनता से जांच की जा रही है और सर्च ऑपरेशन भी जारी हैं।