त्रिपुरा CM की बिहार में विकास जारी रखने की अपील:बगहा में बोले- ‘जंगलराज को लौटने न दें, बगहा-रामनगर प्रत्याशी को जिताएं’

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शनिवार को बगहा पहुंचे। उन्होंने बिमल बाबू खेल मैदान में आयोजित नामांकन सह आशीर्वाद सभा में NDA प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार में विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाने और ‘जंगलराज’ को दोबारा नहीं लौटने देने की अपील की। मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार में बिहार ने तेजी से विकास किया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर गांव तक बिजली, हर घर नल-जल, सड़कों का जाल और रोजगार के अवसर पहुंचे हैं। 125 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी योजनाएं लागू उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी सोच का जिक्र करते हुए बताया कि महिलाओं को नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण मिला है और 125 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी योजनाएं लागू की गई हैं। मखाना बोर्ड के गठन से किसानों की स्थिति में सुधार हुआ है, जिससे राज्य पिछड़ेपन से आगे बढ़ रहा है। लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील इस अवसर पर केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने भी केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील की। बाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुशवाहा और रामनगर की निवर्तमान विधायक भागीरथी देवी ने भी एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में एकजुट होने का आग्रह किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लाला ने की, जबकि संचालन हृदयानंद दुबे ने किया। मंच पर बगहा के पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्रधर मिश्र, रितु जायसवाल, दीपू तिवारी, अंबिका कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *