बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र में 3 जुलाई को हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। ये थाना से फरार हो गया। इस मामले में एसपी ने कार्रवाई की है। आरोपी टुनटुन सदा उर्फ लफुआ के भागने के समय थाना में ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी पुष्पलता को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही थानाध्यक्ष से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। हालांकि, आरोपी को बाद में पुलिस ने फिर से अरेस्ट कर लिया। एसपी मनीष ने बताया कि 3 जुलाई को बखरी में उजान बाबा स्थान के पास इंद्रदेव राय उर्फ झावर मोटिया का मर्डर हुआ था। मारपीट के बाद इसकी मौत हुई थी। जांच के दौरान मामले में पुलिस ने घटना में शामिल एक अभियुक्त सुग्गा मुशहरी के रहने वाले टुनटुन सदा उर्फ लफुआ को बहियार से पकड़ कर थाना पर लाया था। हथकड़ी का रस्सी सरका कर भागा बदमाश आरोपी थाना परिसर से हाथ से हथकड़ी का रस्सी सरका कर भाग गया। बाद में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे फिर से पकड़ लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए बखरी डीएसपी से मामले की जांच करायी। बखरी थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को भागते हुए देखा गया है। बखरी थानाध्यक्ष से भी मांगा स्पष्टीकरण ओडी पदाधिकारी पुअनि पुष्पलता ड्यूटी पर थी। जिसकी लापरवाही से आरोपी फरार हुआ। इस कारण तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय पुलिस केन्द्र बेगूसराय होगा। पुष्पलता को निलंबित करने के साथ ही बखरी थानाध्यक्ष से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।