थार केस में चंडीगढ़ के अस्पताल में हंगामा:पिता बोले- छोटी बेटी को जबरन डिस्चार्ज कर रहे, बड़ी बेटी की मौत हो चुकी

चंडीगढ़ में तेज रफ्तार थार ने कल (बुधवार को) दो बहनों को अपनी चपेट में लिया था। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतका सोजेफ के पिता सावेद ने दूसरी बेटी को अस्पताल से जबरन डिस्चार्ज करने के आरोप लगाए हैं। सावेद का कहना है कि, जब हम अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने कहा कि इसे घर लेकर जाओ, नहीं तो मौं गार्ड बुलाकर बाहर निकलवा दूंगा। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल कैंपस में कॉफी देर तक हंगामा किया। उधर, पुलिस ने इंडस्ट्री एरिया फेज 1 से थार को बरामद कर लिया है। वहीं आज दोपहर अचानक थाने में आकर एक व्यक्ति ने कहा कि थार वह चला रहा था, मगर पुलिस ने जब उससे सवाल जवाब किए तो वह कुछ नहीं बता पाया। परिवार ने पुलिस और अस्पताल पर ये आरोप लगाए… मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की अब पढ़िए क्या है पूरा मामला.. चंडीगढ़ के सेक्टर 46 में गुरुवार को रेड कलर की थार ने सड़क किनारे खड़ी सगी बहनों को टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने वाली थार (CH01CG9000) चंडीगढ़ नंबर की थी। दोनों बहनों के घायल होने के बाद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सेक्टर 32 स्थित अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवती सोजेफ को मृत घोषित कर दिया। सोजेफ, बुड़ैल की रहने वाली थी। पिता सावेद ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी का रहने वाले हैं। हाल में वह परिवार सहित चंडीगढ़ में रहता है। सोजेफ 22 साल की थी, जोकि सेक्टर- 46 के देव समाज कॉलेज में BA में पढ़ती थी। वह सेक्टर 46 में ही ब्यूटी पार्लर का भी काम सीख रही थी। बड़ी बेटी ईशा (24) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *