दरभंगा में दो अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की मौत:एक मृतक 6 बच्चों का पिता था, दूसरा पड़ोसी के अंतिम संस्कार में गया था

दरभंगा में अलग-अलग इलाकों में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर हो गया। दरभंगा-दरभंगा में सड़क हादसों का कहर,दो अलग- अलग जगह हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल हो गया। पहली घटना में ट्रक ने कुचल दिया, जबकि दूसरी घटना में कम विजिबिलिटी की वजह से जेसीबी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार मृतक 6 बच्चों का पिता था। दोनों घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं, मृतक के परिजन ने मामले में प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। अब जानिए, दोनों हादसों की अलग-अलग कहानी पहला हादसा: शनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर चौक स्थित धोबीटोला के पास शनिवार सुबह सड़क हादसे में 70 साल के बुजुर्ग वसी अहमद की मौत हो गई। वसी अहमद कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी पंचायत के सुंदरपुर गांव के रहने वाले थे। वसी अहमद अपने भाई जाकिर अहमद के साथ समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सेखोपुर गांव में किसी के अंतिम संस्कार में जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, विशनपुर चौक के पास बस से उतरकर चाय पीने के लिए जैसे ही वे पैदल आगे बढ़े, पीछे से तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रक (BR-06-GB-8899) ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को पकड़ लिया और ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर विशनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे मो. नसीम अहमद ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजा दिए जाने की मांग की है और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। खनौर में जेसीबी की टक्कर से युवक की मौत, एक घायल दूसरा हादसा: मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र में भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कुहासे के कारण कम दृश्यता के बीच दैया खरवार के पास तेज रफ्तार जेसीबी ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दरभंगा जिला के सकतपुर थाना क्षेत्र के ककोढ़ा पंचायत वार्ड संख्या-1 निवासी अमर कुमार सिंह (35), पिता मंटू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कैथवार गांव निवासी उमेश पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक अमर कुमार सिंह झंझारपुर के बलभद्रपुर स्थित एक आरा मशीन में काम करते थे। परिजनों के अनुसार वे सुबह काम के लिए निकले थे और घर से खाना लेने लौट रहे थे, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। सूचना पर लखनौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अमर परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था मृतक की पत्नी चंद्रकला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि उनके छह छोटे-छोटे बच्चे हैं और अमर ही परिवार का एकमात्र सहारा थे। वहीं मृतक के भाई लाल कुमार सिंह ने बताया कि गुटखा खाने के लिए थोड़ी देर रुकने के दौरान तेज रफ्तार जेसीबी ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घायल उमेश पासवान का इलाज चल रहा है, उनके पैर में फ्रैक्चर बताया गया है। दोनों हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की जरूरत को उजागर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *