रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि समस्तीपुर विश्वस्तरीय रेलवे मंडल बने इस दिशा में काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि लहेरियासराय-सहरसा 110 किलोमीटर और लहेरियासराय-मुजफ्फरपुर 67 किलोमीटर नई रेल बनाई जाएगी। जबकि दरभंगा में बन रहे एम्स के पास एम्स स्टेशन का निर्माण होगा। इसके अलावा उन्होंने जगह-जगह लाइट ओवर ब्रिज बनाने का निर्देश जारी किया है। ताकि बढ़ रही जनसंख्या के बीच लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो। रेल मंत्री सोमवार शाम समस्तीपुर रेलवे मंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही समस्तीपुर रेलवे मंडल में चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। समस्तीपुर की सांसद ने समस्तीपुर दिल्ली के लिए फास्ट ट्रेन के साथ ही रोसड़ा स्टेशन अमृतभारत ट्रेन के ठहराव का मुद्वा उठाया जिस पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हसनपुर-सकरी रेल परियोजना में तेजी लाने को कहा गया है। साथ समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण को तेजी से पूरा करने को कहा गया है। इससे पूर्व उन्होंने समस्तीपुर नई कंट्रोल के साथ ही समस्तीपुर जंक्शन आदि निरीक्षण किया। कर्पूरीग्राम में 18.33 करोड़ की लागत की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया इससे पहले कर्पूरीग्राम स्टेशन पर रेल मंत्री ने करीब 18.33 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास किया। साथ ही स्टेशन के विस्तारीकरण पर चर्चा की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि पर कर्पूरीग्राम स्टेशन जननायक कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि रही है, इसलिए इस स्टेशन को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फुटओवर ब्रिज के अलावा अंडर पास का भी शिलान्यास किया गया है। मौके पर केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने उनका स्वागत किया। रेल मंत्री चरणकर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय परिसर स्थित बनाए गए कर्पूरी ठाकुर की पुरानी झोपड़ी के प्रतीक को भी देखने गये। इस दौरान उन्होंने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस मौक पर भारत सरकार के कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने उनका स्वागत किया। समारोह के दौरान स्थानीय सांसद शांभवी के अलावा पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी आदि बड़ी संख्या में भाजपा और जदयू से जुड़े कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किया घेराव रेलवे मंडल कार्यालय से बैठक कर जब रेल मंत्री बाहर निकले तो मुख्य गेट पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उनका घेरा किया। इस दौरान लोगों ने रेलवे मंत्री के खिलाफ नारा भी लगाया। एनएसयूआई के कार्यकर्ता रोसड़ा में ट्रेनों का ठहराव समेत कई मुद्दा से संबंधित ज्ञापन सौंपा। नारेबाजी के दौरान आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने छात्रों को मौके से खदेड़ा भी लेकिन लोग नारेबाजी करते रहे। 18.33 करोड़ की लागत से क्या-क्या बनेगा दिव्यांगों की सुविधा के लिए 6.66 करोड़ रुपए खर्च होगा जिसमें रैंप, ब्रेल साइनेज, विशेष टॉयलेट का निर्माण कराया जा रहा है ताकि दिव्यांग यात्रियों को स्टेशन पर कोई परेशानी नहीं हो। एक करोड़ की लागत से बन रहा डिजिटल निगरानी सिस्टम स्टेशन पर IP आधारित CCTV कैमरे लगेगा, ताकि डिजिटल निगरानी की जा सके। कंट्रोल रूम में बैठे रेलवे कर्मी नजर रख सकेंगे। 4.57 करोड़ की लागत से फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा। जिसकी 3 मीटर चौड़ाई होगी। (इस राशि का खर्च कर्पूरी ग्राम के साथ ही सोनपुर रेलवे मंडल के अन्य कई स्टेशनों पर भी होगा। ) फुटओवर ब्रिज के निर्माण पर 4.57 करोड़ रुपए खर्चा होगा। (इस राशि में कर्पूरीग्राम के साथ ही नवगछिया,बरौनी, सेमापुर व कुरसेला स्टेशन पर भी तीन मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा) एप्रोच रोड का चौड़ीकरण करीब 4.57 करोड़ की लागत से कर्पूरी ग्राम स्टेशन पहुंचने के लिए एप्रोच रोड का भी निर्माण किया जा रहा है। सूर्य की रोशनी से चलने वाले स्ट्रीट लाइट्स पर भी 7.92 लाख खर्च होने का अनुमान है। इसे स्टेशन के अलावा माल गोदाम, एप्रोच रोड क्षेत्रों में लगाया जाएगा। इसके अलावा, यात्रियों के बैठने की सुविधा पर 9.99 लाख रुपए खर्च होगा। इसके अलावा रेल अंडरपास निर्माण पर अलग से 15 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। इसके साथ ही कर्पूरीग्राम स्टेशन पर ओपन एयर वेटिंग हॉल का भी निर्माण किया जा रहा है, जहां ओपन एयर वेटिंग हॉल में 100 यात्रियों के लिए आरामदायक बेंच, इंटरनेट बेस्ड रेलवे इन्फॉर्मेशन बोर्ड, खाने-पीने का स्टॉल, पीने की पानी की सुविधा, स्वच्छ शौचालय, चार्जिंग पॉइंट, इलेक्ट्रिक पंखे होंगे।