दरभंगा में श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देश पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा की ओर से 9 जुलाई 2025 को जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय (रामनगर आईटीआई के पास) में लगेगा। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लाभ उठा सकते हैं। कैंप में Midland Microfin LTD. 100 पदों पर बहाली करेगा। Trainee Centre Officer और Field Officer है के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है। उम्र सीमा 18 से 29 वर्ष तय की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 18 हजार रुपए मासिक वेतन मिलेगा। इसके साथ मुफ्त आवास, इनसेंटिव और फ्यूल खर्च भी दिया जाएगा। नौकरी दरभंगा और मधुबनी में करनी होगी। अभ्यर्थी के पास बाइक और ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। जरूरी दस्तावेज साथ ले जाए जॉब कैंप में भाग लेने के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर जाकर या नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं। अभ्यर्थी को बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 5 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ लानी होगी। यह जॉब कैंप पूरी तरह निःशुल्क है। अधिक से अधिक अभ्यर्थियों से इसमें भाग लेने की अपील की गई है।