भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना जीआरपी के अधीन आते गांव रसूलपुर कलर के नजदीक पड़ती रेलवे पुली पर सैलून ट्रेनर को तेजधार हथियारों से हमला कर उसका पर्स व मोबाइल फोन छीनकर लूटकर दो लुटेरे फरार हो गए। हमलावरों ने युवक के सिर पर दातर से हमला किया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत जीआरपी को की है, जिसके पश्चात अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जीआरपी के प्रभारी बलवीर सिंह का कहना है कि जल्द ही लुटेरों की पहचान करके पकड़ लिया जाएगा। पीड़ित जसविंदर सिंह ने निवासी गांव रसूलपुर कलर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 29 मई 2025 की रात साढ़े 9 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्रताप नगर स्थित अपनी कंपनी के स्टोर से दवाई लेकर अपने गांव वापस आ रहा था। रास्ते में रेलवे पुली को जब वह पार करने लगा तो 2 लुटेरों ने उसे वहां पर रोक लिया। दोनों ने उसे कहा कि उसकी जेब में जो भी है, वह निकाल दे। उसने विरोध किया तो उन्होंने उस पर तेजधार दात्तर से हमला कर दिया। उसके सिर पर 4-5 वार किए गए, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल अवस्था में जमीन पर गिर गया और लुटेरे उसका पर्स व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पर्स में 1500 रुपए थे। उन्होंने बताया कि रेलवे पुली नशेड़ियों का अड्डा बन चुकी है, जहां रोजाना ही किसी न किसी शख्स से लूटपाट की वारदात आम हो चुकी है। मामले की जांच कर रहे एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि इस संबंधी मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।