जालंधर| थाना-आठ की पुलिस ने दस ग्राम हेरोइन के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर साहिल चौधरी ने बताया कि गांव रेरू के पास नाकाबंदी के दौरान पैदल आ रहे युवक की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसकी पहचान गौरव के रूप में हुई है। जब पुलिस ने उसके द्वारा फेंके गए लिफाफे की तलाशी ली, तो उसमें से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से यह पूछताछ कर रही है कि वह यह नशा कहां से लाया था।