चरखी दादरी में एक सरकारी शिक्षक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उनका शव घर में केबल के सहारे सीढ़ियों की ग्रिल से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मृतक की पहचान चरखी दादरी जिले के गांव चंदेनी निवासी 53 वर्षीय विद्यानंद के रूप में हुई है। वे पेशे से सरकारी टीचर थे और बीते करीब 7-8 साल से चरखी दादरी शहर के वार्ड-17 में रह रहे थे। विद्यानंद मानकावास स्कूल में थे टीचर पुलिस के अनुसार, विद्यानंद मानकावास स्कूल में सरकारी टीचर थे। संदिग्ध परिस्थतियों में उसने अपने घर पर सीढ़ियों की ग्रिल से डिश टीवी की केबल से फंदा लगा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस कर रही जांच पोस्टमॉर्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने मामले को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। जांच अधिकारी एचसी राकेश ने बताया कि मृतक के बेटे रोहित के बयान दर्ज कर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है और पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।