पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ जल्द कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-17 में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नजर आएंगे। अब इसे लेकर दिलजीत दोसांझ ने खुद जानकारी साझा की है और वीडियो जारी किया है। वीडियो में दिलजीत ने कहा- ऐसे तो इतना पैसा मैं खुद भी दे सकता हूं, मगर केबीसी के जरिए हमारी आवाज देश लेवल तक पहुंचने में आसानी होगी। इससे पहले दिलजीत ने अपने एक फैन को जवाब देते हुए कहा था कि वह केबीसी का सारा पैसा बाढ़ पीडितों को देंगे। बता दें कि इससे पहले ही दिलजीत द्वारा पंजाब में बाढ़ से प्रभावित दस गांव गोद लिए गए हैं, जिनकी मदद अभी तक उनकी टीम कर रही है। जानिए दिलजीत ने वीडियो क्या कहा.. दिलजीत दोसांझ ने कहा- कौन बनेगा करोड़ पति शूट हो चुका है, जितनी भी हमने रकम जीती है, सारा पैसा बाढ़ पीड़ितों के लिए दिया जाएगा। हम वहां पर हारे नहीं, बल्कि टाइम अप हो गया था। हमारे पास लाइफलाइन भी पड़ी हुई थी। दिलजीत ने कहा- जितना भी हम जीते, वो सब कुछ पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए हैं। एक केबीसी में बहुत अच्छी बात हुई कि एक क्यूआर कोर्ट जनरेट किया गया था, जिसके आधार पर पूरी दुनिया से पैसा दान किया जा सकता है। ये मेरे लिए काफी बड़ी बात थी। बाकी जितनी रकम वहां से जीतते हैं, उतनी तो हम खुद भी लगा सकते हैं, मगर वहां से हमारी आवाज पूरे देश तक पहुंचेगी, जोकि अक्सर पूरे देश तक नहीं पहुंच पाती, इसलिए मैं वहां तक गया था। पढ़ें दिलजीत दोसांझ से जुड़े इस साल की चर्चित बातें