दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण 200 पार, ग्रेप-1 लागू:बहादुरगढ़ में HSPCB की नाइट पेट्रोलिंग शुरू, टीम ने दो फैक्ट्री की सील

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा हुआ है। बुधवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 माइक्रोग्राम के आसपास दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बने रहने के चलते 200 से अधिक AQI होने पर मंगलवार रात से ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-1) की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हरियाणा के 14 जिलों में GRAP-1 की पाबंदियां लागू हुई हैं। इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूह, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, चरखी दादरी, रोहतक, रेवाड़ी, करनाल, भिवानी, महेंद्रगढ़ व जींद शामिल हैं। इन पाबंदियों के तहत हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HSPCB) की टीमें पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं। बहादुरगढ़ क्षेत्र में नाइट पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर शिकंजा कसा जा रहा है। मंगलवार को दिन में बोर्ड की टीम ने गांव आसौदा में प्लास्टिक पिघलाने वाली फैक्ट्री पकड़ी थी, जबकि रात के समय की कार्रवाई में एक एल्यूमीनियम मेल्टिंग यूनिट को चालू हालत में पाया गया। बॉयलर में वेस्ट मटेरियल जलाते पकड़ा टीम ने मौके पर ही उसे बंद करने की कार्रवाई कर भट्टियां (फर्नेस) ध्वस्त कर दीं। इसी दौरान एक अन्य यूनिट में बॉयलर में वेस्ट मटेरियल जलाते हुए पाया गया, जिसके खिलाफ क्लोजर एक्शन शुरू किया गया। वहीं, एमआईई बी एरिया में कचरे में आग लगी मिली, जिसे टीम ने तुरंत बाल्टियों से पानी डालकर बुझाया। इन अधिकारियों की टीम रही शामिल इस पूरी कार्रवाई में HSPCB के RO शैलेंद्र अरोड़ा, एसडीओ अमित कटारिया, एसडीओ अजय बूरा और जेईई सोनू मौजूद रहे। RO शैलेंद्र अरोड़ा ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम जारी रहेंगे और रात के समय भी निगरानी बढ़ा दी गई है। GRAP-1 के तहत लगी पाबंदियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *