पंजाब के जालंधर में दिल्ली नेशनल हाईवे पर 2 कारों में टक्कर लगने के बाद आग लग गई। एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 3 लोग गंभीर घायल हो गए। एक्सीडेंट रविवार-सोमवार रात में हुआ। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि गाड़ियों से भरे एक ट्रक में गाड़ी घुस गई। रात के अंधेरे में एक के पीछे एक गाड़ियां टकराती चली गई। हादसे में दोनों गाड़ी जलकर राख हो गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। एक्सीडेंट से जुड़े PHOTOS… एक के बाद एक कई गाड़ी टकराई
दिल्ली-जालंधर नेशनल हाईवे पर चहेड़ू पुल के पास देर रात करीब एक बजे एक्सीडेंट हुआ। थाना पुलिस इंचार्ज इंशात शर्मा ने बताया कि हाईवे से गाड़ियों से भरा एक ट्रक जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में पहले एक कार में आग लगी। पीछे से आ रही दूसरी कार और ट्रक को भी आग ने चपेट में ले लिया। पीछे से आ रहा एक ऑटो भी उसी कार से टकरा गया। हादसे में एक्टिवा और बाइक सवार भी टकरा कर घायल हो गए। SSF के पुलिस मुलाजिमों ने बताया कि फगवाड़ा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई, जिन्होंने आग पर काबू पाया।