हरियाणा के स्टार जेवलिन थ्रोअर और ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की शादी के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। इसी क्रम में आज राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित लीला होटल में नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की ग्रैंड VIP रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जा रही है, जिसमें देश की कई नामी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। दिल्ली के लीला होटल में ग्रैंड रिसेप्शन नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की आज यानि 27 दिसंबर को होने वाली ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दिल्ली के मशहूर लीला होटल में रखी गई है। कार्यक्रम पूरी तरह VIP रहेगा, जिसमें देश के बड़े नेता, उद्योगपति और खेल जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल हो सकती हैं। इससे पहले 25 दिसंबर को हरियाणा के करनाल स्थित द ईडन और जन्नत हॉल में दो अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इन कार्यक्रमों में परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और करीबी लोग शामिल हुए, जहां पारंपरिक अंदाज में विवाह उपरांत रस्में निभाई गईं। नीरज के चाचा ने सांझा की थी जानकारी दिल्ली में होने वाली ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी को लेकर नीरज चोपड़ा के चाचा ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान जानकारी सांझा की थी। उन्होंने बताया था कि कार्यक्रम खास मेहमानों के लिए रखा गया है और इसकी तैयारियां काफी पहले से की जा रही हैं। पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों को न्योता मंगलवार को नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर ने स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई बड़े नेताओं और विशिष्ट व्यक्तियों से मुलाकात कर उन्हें दिल्ली में होने वाली रिसेप्शन पार्टी का निमंत्रण दिया था। पीएम समेत VIP मेहमानों के पहुंचने की संभावना दिल्ली में आयोजित इस ग्रैंड VIP रिसेप्शन पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की कई बड़ी हस्तियों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसी को देखते हुए कार्यक्रम को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, परिवारों से ली जानकारी VIP मूवमेंट की संभावना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। एक दिन पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर दोनों परिवारों को बुलाकर कार्यक्रम में शामिल होने वाले सदस्यों और मेहमानों की पूरी जानकारी ली थी, ताकि किसी भी तरह की चूक न हो। रिसेप्शन पार्टी में एंकर ने पूछे सवाल