उत्तर-पश्चिम दिल्ली के केशवपुरम इलाके में एक 14 साल के लड़का अपने घर में पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने बुधवार को बताया कि शुरुआती जांच में लड़के का मोबाइल फोन भी कमरे में मिला, जिसमें पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड था। वीडियो को लड़के ने ही कुछ दूरी पर मोबाइल रखकर बनाया था। वीडियो देखने के बाद यह मामला सुसाइड से ज्यादा एक्सीडेंटल लग रहा है। पुलिस को संदेह है कि लड़का सुसाइड करने की एक्टिंग वीडियो में रिकॉर्ड कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, उसने 2 से 3 बार सुसाइड करने का वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा लगता है कि जिस कुर्सी पर वह खड़ा था, वह अचानक गिर गई और यह हादसा हो गया। वीडियो फुटेज की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। घटना 12 अक्टूबर की है। लड़का 9वीं कक्षा का स्टूडेंट था। उसके पिता एक प्रॉपर्टी डीलर फर्म में काम करते हैं, जबकि मां हाउसवाइफ हैं। उसकी एक बड़ी बहन है, जो 12वीं कक्षा में पढ़ती है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी तरह की साजिश के संकेत नहीं मिले हैं। क्राइम टीम ने मौके की जांच कर सबूत जुटाए और शव को बीजेआरएम अस्पताल में रखवाने के बाद पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मोबाइल में जो वीडियो मिला है, उसमें कोई बैकग्राउंड आवाज नहीं है, जिससे यह पता लगाना मुश्किल है कि यह सुसाइड था या गलती से हुआ हादसा। फिलहाल, परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पुलिस इस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।